अचानक गंगा में समा गई नावः दर्जनों लोग डूबे, 10 लोग तैरकर गंगा से आए बाहर, लापता की तलाश जारी

Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Oct, 2022 11:53 AM

suddenly the boat sank in the ganges dozens of people drowned

मेरठः जिले के हस्तिनापुर में मंगलवार सुबह गंगा में नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया। वहीं, जब हादसा हुआ तो करीब दो दर्जन लोग नाव से गंगा पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव के कारण नाव गंगा में डूब गई...

मेरठः जिले के हस्तिनापुर में मंगलवार सुबह गंगा में नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया। वहीं, जब हादसा हुआ तो करीब दो दर्जन लोग नाव से गंगा पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव के कारण नाव गंगा में डूब गई। बताया जा रहा है कि तकरीबन 10 लोग तैर कर गंगा पार कर बाहर आ गए, लेकिन बाकी के लोग लापता हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
PunjabKesari
जानें कैसे हुआ हादसा
बता दें कि हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट का है। जहां मंगलवार सुबह जब करीब दो दर्जन लोग नाव में सवार होकर गंगा नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान नदी का बहाव बढ़ने से एकदम नाव गंगा में पलट गई। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 10 लोग जिनको तैरना आता था, वह तैर कर गंगा से बाहर आ गए और बाकी के सारे लोग लापता हो गए। वहीं, नाव के गंगा में डूबते ही हाहाकार मच गया। आनन-फानन में पुलिस और गोताखोरों को सूचित किया गया।
PunjabKesari
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही बताया जा रहा है कि गंगा में से एक शिक्षक का शव निकाला गया है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं है। वहीं, खबर फैलते ही गंगा घाट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। बता दें कि हादसा हुए करीब दो घंटे हो चुके हैं, लेकिन अभी डूबे लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है। इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। वहीं, हादसे में डूबे लोगों के परिजन गंगा के किनारे पर विलाप कर रहे हैं। साथ ही प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है  कि जल्द से जल्द डूबे लोगों की तलाश की जाए।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने हादसे का लिया संज्ञान
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हस्तिनापुर में हुवे नाव हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम को राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!