mahakumb

घरवालों ने शादी तय की...सबकी रजामंदी थी, फिर भी होने वाली दुल्हन को भगा ले गया युवक

Edited By Imran,Updated: 03 Feb, 2025 10:10 AM

the groom ran away with his future bride

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी होने वाली पत्नी को ही भगाकर ले गया। दोनों परिवारों की सहमति से रिश्ता तय होने के बावजूद युवक ने ऐसा कदम उठाया।

बरेली ( मो. जावेद खान ):  बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी होने वाली पत्नी को ही भगाकर ले गया। दोनों परिवारों की सहमति से रिश्ता तय होने के बावजूद युवक ने ऐसा कदम उठाया।

घटना लाइनपार क्षेत्र की है, जहां एक युवती का प्रेम प्रसंग तनवीर नाम के युवक से चल रहा था। जब युवती के परिवार को इस बारे में पता चला, तो दोनों परिवारों ने बैठकर शादी के लिए सहमति दे दी थी। 31 जनवरी 2025 को युवती अपनी नानी के घर गई थी। वहीं से तनवीर उसे अपने साथ ले गया।

दूल्हा बोला- अब वापस नहीं आएंगे
जब युवती का फोन बंद आया, तो उसकी मां ने तनवीर को फोन किया । तनवीर ने फोन पर बताया कि दोनों ने शादी कर ली है और अब वापस नहीं आएंगे। युवती की मां ने जब इस बारे में तनवीर के परिवार से बात की, तो वे टालमटोल करते रहे। हालांकि वे तनवीर से लगातार संपर्क में हैं, लेकिन युवती के परिवार को कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।

पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तनवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!