छात्र का अपहरण किया...हत्या कर नाले में फेंका शव, खुन्नस में फूफा ने दिया वारदात को अंजाम

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 04 Feb, 2023 12:55 PM

student kidnapped dead body thrown into drain accused

उत्तर प्रदेश के देवरिया से छात्र की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अपहृत छात्र का शव महाक्षी नाले के पास से पुलिस ने बरामद किया है। हैरत की बात ये है कि छात्र का अपहरण...

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से छात्र की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अपहृत छात्र का शव महाक्षी नाले के पास से पुलिस ने बरामद किया है। हैरत की बात ये है कि छात्र का अपहरण फूफा और फुफेरे भाई ने मिलकर किया था। आरोपी परिजनों से एक लाख की फिरौती मांग रहे थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है।
PunjabKesari
जानिए क्या है मामला?
मामला एकौना थाना क्षेत्र के बकरुआ गांव का है। यहां के रहने वाले राममूरत यादव का 14 वर्षीय पुत्र रोशन यादव हाईस्कूल का छात्र था। वह बुधवार को साइकिल से पढ़ने के लिए घर से निकला। उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। स्वजन ने गुरुवार की शाम तक काफी खोजबीन की। काफी देर तक जब बेटे की जानकारी नहीं हुई तो परिजनों ने पुलिस थाने में तहरीर दी। जिसके चलते पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया। 

सख्ती से पूछताछ की तो फूफा ने उगला सारा सच
आरोपित फुफेरा भाई धर्मेंद्र भी छात्र रोशन के साथ रहता था। वह भी घटना के दिन से गायब है। ऐसे में स्वजन पहले ही रिश्तेदारों पर शक जाहिर कर रहे थे। छात्र के परिजनों को रकम अदा न करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई। संदेश पढ़कर स्वजन के होश उड़ गए। घरवालों ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। जिस मोबाइल नंबर से संदेश आया था। उसकी जांच में पुलिस जुट गई थी। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो फूफा ने सारा सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या कहती है पुलिस? 
इस पर एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि छात्र का शव बरामद कर लिया गया है। हत्या के आरोपित फूफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। बड़हलगंज कोतवाली के सीधे गौर के रहने वाले फूफा सौदागर यादव पुत्र रामधारी यादव और फुफेरे भाई धर्मेंद्र यादव पुत्र सौदागर यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!