'मंदिर तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया, बाबरनामा में भी लिखा है', CM योगी ने कहा- सूर्य चांद और सत्य को छिपा नहीं सकते

Edited By Imran,Updated: 16 Dec, 2024 04:28 PM

structure was built after demolishing the temple also written in baburnama

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा में विपक्ष पर जमकर बरसते दिखें। इसके साथ ही उन्होंने संभल में हुए सभी दंगों का जिक्र करते हुए कहा  कि प्रदेश में मुस्लिम पर्व के दौरान कहीं कोई समस्‍या नहीं खड़ी होती।

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा में विपक्ष पर जमकर बरसते दिखें। इसके साथ ही उन्होंने संभल में हुए सभी दंगों का जिक्र करते हुए कहा  कि प्रदेश में मुस्लिम पर्व के दौरान कहीं कोई समस्‍या नहीं खड़ी होती। इसलिए अगर हिंदुओं के समारोह के दौरान अगर कोई व्‍यवधान होगा तो सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। संभल के कुंओं में भगवान की मूर्तियां कैसे मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि ये बाबरनामा में भी लिखा गया है कि मंदिरों को तोड़कर ही मस्जिदों का ढांचा खड़ा किया गया है। 

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि क्या यह सच नही है कि देसी और विदेशी मुसलमान के वर्चस्व की लड़ाई है। सूर्य चांद और सत्य को बहुत देर तक छिपा नही सकते, इसी सत्य के लिए कहा जा रहा है कि वहां की स्थिति ऐसी है कि क्या मंदिर की स्थिति आ जायेगी तो क्या मंदिर बन जायेगा? ये तो बाबरनामा में भी लिखा गया है कि हर मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने संभल में हुए सभी दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि संभल में 1947 से 209 हिंदुओं की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि संभल के पत्थरबाज कौन थे? कोई भी पत्थरबाज बचने वाला नहीं है। एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हुई। जुमे की नमाज के बाद भड़काउ बयान दिए गए ।

खटाखट वाले इस बार सफाचट हो गए: CM
सीएम ने कहा कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। मूल संविधान में समाजवाद शब्द नहीं , मूल संविधान में धर्मनिरपेक्ष शब्द नहीं, खटाखट वाले इस बार सफाचट हो गए, अगली बार करहल, सीसामऊ में सफाचट होंगे। कुंदरकी के लोगों को उनकी जड़ें याद आ गईं। सीएम ने कहा कि सरकार आश्वस्त करती है कि कोई दोषी नही बचेगा, ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होगा,दोनो घटनाओ में विजुअल वीडियो देख सकते हैं घरों पर पत्थर इकट्ठे करके रखे गए है।

 मुस्लिम इलाकों से हिन्दू जुलूस नही निकल सकता: योगी 
आप ऐसे कैसे कह सकते हैं कि मुस्लिम इलाकों से हिन्दू जुलूस नही निकल सकता, सड़क किसी की नही है,जय श्रीराम का नारा उत्तेजक नही है, अगर मैं कहूँ की अल्ला हूं अकबर मत लगाओ तो मानेंगे..कल कोई हिन्दू कहे कि अल्ला हू अकबर के नारे नहीं लगाओ तो कैसा लगेगा। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!