डॉ. आंबेडकर के मिशन को पूरा करने के लिए PDA को मजबूत बनाएं: अताउर रहमान

Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Dec, 2023 12:32 PM

strengthen pda to fulfill dr ambedkar s mission ataur

समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर के मिशन को सत्ता में बैठे लोग समाप्त करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

बरेली: समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर के मिशन को सत्ता में बैठे लोग समाप्त करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर तानाशाही लाने की जुगत में हैं। अगर आप खामोश रहोगे तो बाबा साहब का मिशन अधूरा रह जाएगा।

PunjabKesari

हक की आवाज बुलंद करनी है तो अखिलेश के नेतृत्व में पीडीए को मजबूत करना होगा
उन्होंने आगे कहा कि हक की आवाज बुलंद करनी है तो अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज को मजबूत करना होगा। वह रविवार को पार्टी कार्यालय पर एससी समाज के नेताओं के साथ बैठक कर थे।

PunjabKesari

भाजपा सरकार धर्म के नाम पर दलितों-पिछड़ों को अंधकार में धकेल रही
उन्होंने लोकसभा चुनाव मद्देनजर लोगों से पीडीए मजबूती के लिए समाज के से सुझाव भी मांगे। कहा भाजपा सरकार धर्म के नाम पर दलितों और पिछड़ों की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को अंधकार में धकेलना चाहती है। पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, समाजवादी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने भी विचार रखे। इंजीनियर अनीस अहमद खान, दीपक शर्मा, दिनेश यादव, शिव प्रताप यादव, रणवीर जाटव, जितेंद्र मुंडे, गुरु प्रसाद काले, अनुज वाल्मीकि, ब्रह्म स्वरूप सागर, इंद्र पाल सिंह, छेदा लाल दिवाकर, भारती चौहान, असलम खान, पवन वर्मा, रामवीर दिवाकर, प्रीति सिंह एडवोकेट, मीना शाक्य, सुनील वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!