Edited By Ajay kumar,Updated: 25 Dec, 2023 12:32 PM

समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर के मिशन को सत्ता में बैठे लोग समाप्त करने का षड्यंत्र रच रहे हैं।
बरेली: समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर के मिशन को सत्ता में बैठे लोग समाप्त करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर तानाशाही लाने की जुगत में हैं। अगर आप खामोश रहोगे तो बाबा साहब का मिशन अधूरा रह जाएगा।

हक की आवाज बुलंद करनी है तो अखिलेश के नेतृत्व में पीडीए को मजबूत करना होगा
उन्होंने आगे कहा कि हक की आवाज बुलंद करनी है तो अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज को मजबूत करना होगा। वह रविवार को पार्टी कार्यालय पर एससी समाज के नेताओं के साथ बैठक कर थे।

भाजपा सरकार धर्म के नाम पर दलितों-पिछड़ों को अंधकार में धकेल रही
उन्होंने लोकसभा चुनाव मद्देनजर लोगों से पीडीए मजबूती के लिए समाज के से सुझाव भी मांगे। कहा भाजपा सरकार धर्म के नाम पर दलितों और पिछड़ों की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को अंधकार में धकेलना चाहती है। पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, समाजवादी बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने भी विचार रखे। इंजीनियर अनीस अहमद खान, दीपक शर्मा, दिनेश यादव, शिव प्रताप यादव, रणवीर जाटव, जितेंद्र मुंडे, गुरु प्रसाद काले, अनुज वाल्मीकि, ब्रह्म स्वरूप सागर, इंद्र पाल सिंह, छेदा लाल दिवाकर, भारती चौहान, असलम खान, पवन वर्मा, रामवीर दिवाकर, प्रीति सिंह एडवोकेट, मीना शाक्य, सुनील वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।