बाबर ने सोनू बनकर किया भरोसे का बलात्कार... नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर हिन्दू लड़की की अस्मिता से खेला; वीडियो बनाया और जबरन धर्मांतरण कर किया निकाह

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Apr, 2025 09:30 PM

babar raped the trust by pretending to be sonu  played with the identity of a

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर जनपद के देवबंद निवासी बाबर नाम के एक युवक ने हरिद्वार की युवती को अपना नाम सोनू बताकर काम दिलाने का झांसा देते जहां मुजफ्फरनगर में लाकर...

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सहारनपुर जनपद के देवबंद निवासी बाबर नाम के एक युवक ने हरिद्वार की युवती को अपना नाम सोनू बताकर काम दिलाने का झांसा देते जहां मुजफ्फरनगर में लाकर नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर युवती का बलात्कार किया। इतना ही नहीं आरोप है कि कलमा पढ़वाकर मौलवियों द्वारा युवती का जबरन धर्म परिवर्तन भी कराया गया है।

दरअसल, उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी एक युवती ने रविवार को मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली में हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर देवबंद निवासी बाबर नाम के एक युवक पर बलात्कार के साथ जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित युवती का आरोप है कि बाबर नाम के आरोपी युवक ने अपना नाम सोनू बताकर काम दिलाने का झांसा देते हुए मुजफ्फरनगर में लाकर ना सिर्फ उसका बलात्कार किया बल्कि युवती की अश्लील वीडियो बनाकर जबरन उसका धर्म परिवर्तन भी कराया।

पीड़ित युवती की माने तो देखिए मेरे साथ में बहुत ज्यादा गलत हुआ है। एक लड़का था जो सोनू कुमार मुझे अपना नाम बताया था वह मेरे को बहादराबाद में ही मिला था उसने मुझे यह बोला था कि वह भगवानपुर का है और वहां पर मेरे फॉर्म भी हैं मैं वहीं पर तुम्हें काम दूंगा और जो भी तुम्हारी प्रॉब्लम है मैं तुम्हारी मदद करूंगा हर तरह से फिर मुझे बाद में पता चला कि वह मुस्लिम है और मुजफ्फरनगर का निवासी है। वह मुझे लेकर आया था लद्धावाला में और उसने मेरे साथ गलत काम किया और फिर दोबारा एक बार लेकर आया था, तब उसने दो मौलाना को बुलाकर मेरे साथ कलमा भी पढ़ाया और उसने बोला कि अब तुम मुस्लिम हो चुकी हो फिर मैं इस बात पर बोलीं कि मुझे अपने घर लेकर चलो तो उन्होंने साफ मना कर दिया था। न्होंने मेरी वीडियो भी बना रखी थी और उसे वीडियो के जरिए बहुत ज्यादा टॉर्चर किया है। उसने कहा कि तुझे यह सब छोड़ना पड़ेगा तूने अगर यह सब नहीं किया तो यह वीडियो मैं नेट पर डाल दूंगा। लगभग 20 दिन हुए हैं अब उसने बाबर अपना नाम बताया है वह मुझे बहादराबाद में मिला था उसने बोला था जो भी तुम्हारी दिक्कतें हैं मैं हर तरीके से तुम्हारा साथ दूंगा और मैं तुमसे शादी भी करूंगा। उसने मेरी गंदे वाली वीडियो बना रखी है। मैंने उनसे बोला था कि तुम मुझे अपने घर लेकर चलो उन्होंने साफ मना कर दिया वह बोल रहे हैं कि वह मुस्लिम है पहले मैं अपने घरवालों को बोलता हूं तुम्हें रख ले और उन्होंने एक एप्लीकेशन भी लिखी थी और मेरे फोन से बोला था कि एक महीना बाद इसको डाल देना क्योंकि मेरे घर के तुम्हें बोल देंगे रखने के लिए मैं उनको थोड़ा डराऊंगा इस तरीके से बोला था अब पुलिस से मैं इंसाफ चाहती हूं।

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि कल दिनांक 20-4-25 को थाना कोतवाली नगर में बहादराबाद हरिद्वार उत्तराखंड की रहने वाली एक महिला ने आकर यहां प्रार्थना पत्र दिया की गोपाली देवबंद जनपद सहारनपुर का रहने वाला एक युवक जिसका नाम बाबर है उसने अपना नाम परिवर्तन करके उस महिला से नजदीकी की और उसके रिलेशनशिप में आया। जिसके कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर में लाकर उसके साथ गलत काम किया तथा उसका धर्म परिवर्तन कराया। तहरीर प्राप्त होने पर कोतवाली नगर में तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पूरे घटनाक्रम की जांच प्रारंभ कर दी गई है। साक्ष्यो के आधार पर जैसा भी तथ्य सामने आएगा विधिक कार्रवाई तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। अभी पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है चूंकि अभी तहरीर प्राप्त हुई है और मुकदमा लिखा गया है। सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है जैसा भी तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से कार्रवाई करेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!