सड़कों के चौड़ीकरण और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाएं, जनप्रतिनिधियों के फोन रिसीव करें अधिकारी : CM योगी

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Mar, 2025 08:38 PM

speedy up the road widening and rehabilitation work officers should

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में सड़कों के चौड़ीकरण और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाएं और होमगार्ड व प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों को यातायात नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया जाए। योगी...

कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में सड़कों के चौड़ीकरण और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाएं और होमगार्ड व प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवानों को यातायात नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया जाए। योगी ने कानपुर नगर के नवीन सभागार सरसैया घाट में मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कानपुर सहित मंडल के सभी जनपदों में सड़कों के चौड़ीकरण और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए जनसंख्या घनत्व को देखते हुए यह जरूरी है।

उन्होंने यातायात की समस्या के समाधान के लिए होमगार्ड व पीआरडी जवानों को प्रशिक्षण देने का आदेश दिया। बयान के अनुसार बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया, जिनके समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर सीवर समस्या, अतिक्रमण हटाने और आईटी हब की स्थापना तक, कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ और होली के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को बधाई दी और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति का निर्देश दिया। बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने पर जोर दिया गया।

उन्होंने कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान का पुराना गौरव लौटाने के लिए स्टेडियम निर्माण और सम्मेलन केंद्र के पास 500-1000 गाड़ियों की पार्किंग का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। जिले में इंटीग्रेटेड मंडलीय मुख्यालय बनाने के निर्देश दिए, ताकि सभी अधिकारी एक ही स्थान पर कार्य करें और जनता को सुविधा हो। साथ ही, आईटी हब की स्थापना और अमृत-2 योजना के तहत सीवर कार्य के लिए प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने गो-तस्करी, लव जिहाद, भूमि और खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। झपटमारी और लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों की गश्त बढ़ाने को भी कहा। आगामी चैत्र नवरात्रि और ईद के लिए सुरक्षा और सुविधाओं की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नियमित रूप से जनसुनवाई करने और जनप्रतिनिधियों के फोन उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम सचिवालयों को बढ़ाने और उनमें वाई-फाई व ऑप्टिकल फाइबर की सुविधा देने की बात कही।

 टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनाने और सिटी फॉरेस्ट को विकसित करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने 25, 26 और 27 मार्च को तीन दिवसीय जनपदीय विकास उत्सव आयोजित करने के निर्देश दिए, जिसमें छह सत्रों में लाभार्थी, उद्यमी, महिला, किसान, व्यापारी और युवाओं को शामिल किया जाएगा। साथ ही, सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत जनजागरूकता बढ़ाने और एक लाख लोगों को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया। इस बैठक में विधायकों, सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर का दौरा कर शहर में चल रही विकास परियोजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चुन्नीगंज में निर्माणाधीन सम्मेलन केंद्र और चुन्नी गंज मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय से काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!