मंच से बोलते हुए आजम खां के छलके आंसू, बोले- 22 किलो वजन घट गया

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Oct, 2019 02:35 PM

speaking from the stage azam khan s teary tears said  22 kg lost weight

सपा के कद्दावर नेता आजम खां का पत्नी तंजीन फातिमा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए दर्द छलक पड़ा। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि खुशियों का ऐसा पहाड़ टूटा है कि 22 किलो वजन घट गया...

रामपुरः सपा के कद्दावर नेता आजम खां का पत्नी तंजीन फातिमा के लिए चुनाव प्रचार करते हुए दर्द छलक पड़ा। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि खुशियों का ऐसा पहाड़ टूटा है कि 22 किलो वजन घट गया।

आजम खान ने मंच से कहा, 'जिंदगी का इतना लंबा सफर गुजारने के बाद तुम्हारा यह साथी 1 किलो वजन बढ़ाकर नहीं बल्कि 22 किलो वजन घटाकर आज तुम्हारे सामने खड़ा है। बस यही तो मिला आपसे संसद का चुनाव जीतने के बाद। वजन घटने की बात कहते हुए आजम खान ने कहा कि अभी तक भी लोकसभा चुनाव की जीत की कीमत अदा नहीं कर सका हूं। न जाने इस जीत की कीमत कितनी अदा करनी होगी।

आजम खान ने आगे कहा, 'अगर 100 साल के बूढ़े दरख्त पर डकैती के 100 मुकदमों की तस्वीर का नोटिस चस्पा कर दोगे तो दरख्त सूख कर गिर जाएगा। भावुक स्पीच के बाद आजम खान ने कहा कि इस लड़ाई से पीछे तो नहीं हट सकते, मैदान छोड़कर भाग भी तो नहीं सकते।

बता दें कि आजम खान के सांसद बनने के बाद रामपुर विधानसभा सीट खाली हो गई, जिस पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है और आजम खान की पत्नी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं। जिसके चलते आजम पत्नी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!