BJP के गाने के पर सपा ने किया पलटवार, अखिलेश आइए जनता पुकारती है, खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए...

Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Apr, 2023 03:53 PM

sp retaliated on bjp s song akhilesh

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अखिलेश यादव पर बनाए गए कैंपेन सॉन्ग पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि, भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन...

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अखिलेश यादव पर बनाए गए कैंपेन सॉन्ग पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि, भाजपा आज सड़कछाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है। सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे। साथ ही उन्होंने भी BJP के गाने का जवाब देते हुए कहा, 'अखिलेश आइए, जनता पुकारती है...खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए'।

 


बता दें कि, प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में दंगल शुरू हो चुकी है। सभी पार्टियां एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगी है। इस बात को साबित करता हुआ एक वीडियो सामने आया है। जिसे यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया है। इस वीडियो में यूपी बीजेपी द्वारा एक सॉन्ग के जरिए अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है। इस गाने में मुजफ्फरनगर दंगों, महिलाओं के खिलाफ अपराध, मुख्तार और उमेश पाल  हत्याकांड जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि चुनाव में प्रचार वाहनों पर इस सॉन्ग को दिखाया जाएगा। इस गाने के बोल हैं, ''गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, दंगों में फिर यूपी को वापस जलाइए। यूपी को जिसने लूटा, वो नेता तुम्हीं तो थे। जेपी के सपने तोड़ दिए, वो बेटे तुम्हीं तो थे। एक बार फिर से टोंटी चुराइए। गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए।''

PunjabKesari

यूपी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया वीडियो करीब 4 मिनट का है। जिसमें भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। इसमें अपराधियों और माफियाओं को समाजवादी पार्टी की सरकार में आरक्षण मिलने की बातें भी कही गई है। बता दें कि इस वीडियो गाने में अखिलेश यादव के साथ ही अतीक अहमद को दिखाया गया। पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी नगर निकाय चुनाव में लोगों के बीच जाकर सपा और अतीक अहमद के कनेक्शन याद दिलाना चाहती है। इसलिए नगर चुनाव में बीजेपी के एलईडी प्रचार वाहनों पर भी इस वीडियो गीत को दिखाए जाने की संभावना है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!