Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Jan, 2025 05:55 PM
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से रोंगटे खड़े करने वाला एक मामला सामने आया है। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह ही एक शख्स ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने 6 मिनट 50 सेकंड का वीडियो बनाया। इस वीडियो में युवक ने अपनी आपबीती...
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से रोंगटे खड़े करने वाला एक मामला सामने आया है। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह ही एक शख्स ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवक ने 6 मिनट 50 सेकंड का वीडियो बनाया। इस वीडियो में युवक ने अपनी आपबीती बयां की। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीडियो में पत्नी, सास और पत्नी के जीजा पर लगाए आरोप
पूरा मामला बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान का है। यहां थाना इज्जतनगर क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी निवासी सूअर व्यवसायी सुरेंद्र सिंह ने छह मिनट का वीडियो बनाकर अपनी पत्नी, सास और पत्नी के जीजा पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। यह वीडियो सुरेंद्र ने अपने रिश्तेदार के पास भेजकर सूअर पालन बाड़े के पास बने कमरे में आत्महत्या कर ली। बता दें कि सुरेंद्र ने 25 जनवरी को फांसी लगाई थी।
वीडियो में बयां की आपबीती
सुरेंद्र द्वारा बनाए गए वीडियो में उसने कहा कि मेरी जिंदगी में समय गुजर रहा है। मैं अकेला ही रह गया हूं। मेरे साथ कोई नहीं है। 2020 में शादी हुई थी, तब लगा जिंदगी सही हो जाएगी। बीवी को प्यार से रखना चाहा, लेकिन शादी से पहले ही उसका कहीं और चक्कर था। उसकी मां कहती थी कि मेरी बेटी 15 दिन ससुराल रहेगी, 15 दिन मायके में रहेगी। पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मुझ पर केस कराए। मेरा जीना मुश्किल हो गया है। वह यह चाहती है कि मैं जिंदगी सही से न जी पाऊं। उसने अपने प्रेमी से पिटवाया और धमकी दी थी कि 15-20 लाख रुपये देकर फैसला कर ले।
मरने की हिम्मत भी नहीं मेरे अंदर...
सुरेंद्र ने वीडियो में आगे कहा कि शादी करके खुश रहना चाहता था। क्या यह मेरी गलती थ। लड़का होना बहुत बड़ा गुनाह है, क्योंकि आपकी कोई सुनने वाला नहीं है। न कानून और न पुलिस। मैं जीना नहीं चाहता। मरने की हिम्मत भी नहीं मेरे अंदर... लेकिन क्या करूं हालात ऐसे आ जाते हैं कि आदमी गलत कदम उठा लेता है। मैं मम्मी पापा को बहुत प्यार करता हूं। सरकार से गुजारिश है कि मेरे मम्मी पापा को कोई परेशान न करे। मेरे शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए।