mahakumb

दो बीवियों के बावजूद शख्स की चाहत नहीं हो पा रही थी पूरी, फिर किया ऐसा कांड कि पुलिस भी हैरान रह गई!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Feb, 2025 10:16 AM

despite having two wives the husband took such a step

Balrampur News: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले की पुलिस ने 26 जनवरी को हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पति और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पहली पत्नी शमशुलनिशा और दूसरी पत्नी शबनम के बीच अक्सर झगड़े होते थे, क्योंकि...

Balrampur News: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले की पुलिस ने 26 जनवरी को हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पति और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पहली पत्नी शमशुलनिशा और दूसरी पत्नी शबनम के बीच अक्सर झगड़े होते थे, क्योंकि शमशुलनिशा अपने बच्चे ना होने पर शबनम को ताने देती थी। इस तनाव से परेशान होकर शबनम ने पति जमील के साथ मिलकर शमशुलनिशा की हत्या कर दी। यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के कटरा शंकर नगर गांव में हुई।

11 दिन बाद हुआ हत्याकांड का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हत्याकांड 26 जनवरी की रात करीब 9:30 बजे हुआ था। मोहम्मद जमील ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसकी पहली पत्नी शमशुलनिशा की हत्या कर दी गई है और दूसरी पत्नी शबनम घायल हो गई है। पुलिस ने घटना का जांच शुरू किया और 11 दिन बाद सच सामने आया। एसपी विकास कुमार के मुताबिक, जमील और शबनम ने मिलकर शमशुलनिशा की धारदार हथियार से हत्या की थी और बाद में लूटपाट का रूप देने की कोशिश की थी।

पति और पत्नी के बीच तनाव का कारण
एसपी ने बताया कि 2002 में जमील ने शबनम से दूसरी शादी की थी। शबनम के बच्चे नहीं हो रहे थे, और इस कारण उसकी पहली पत्नी शमशुलनिशा उसे ताने देती थी। शबनम और जमील के बीच संबंध काफी गहरे थे, और जमील अपनी दूसरी पत्नी से ज्यादा प्रेम करता था। इस कारण शमशुलनिशा हमेशा नाखुश रहती थी और दोनों के बीच तनाव बना रहता था।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल
पुलिस की पूछताछ में शबनम ने स्वीकार किया कि उसकी पहली पत्नी शमशुलनिशा उसे बच्चे न होने की वजह से हमेशा ताना देती थी। शादी के करीब 22 वर्षों बाद भी शमशुलनिशा के कोई संतान नहीं हुई थी, और जमील ने इस कारण ही शबनम से शादी की थी। शबनम ने बताया कि जमील उसे अधिक प्यार करता था और दोनों एक साथ रहना चाहते थे। इस तनाव और शमशुलनिशा की तानों से परेशान होकर शबनम ने अपने पति जमील के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। पुलिस ने जमील और शबनम को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!