Edited By Imran,Updated: 17 Jul, 2023 12:30 PM

UP Politics: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अभी से सियासी हलचल तेज हो गई है। बड़ी पार्टियां छोटे-छोटे दलों को साधने का प्रयास कर रही है तो छोटे दल भी सियासत की हरी डाली पकड़ने को तैयार है।
UP Politics: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अभी से सियासी हलचल तेज हो गई है। बड़ी पार्टियां छोटे-छोटे दलों को साधने का प्रयास कर रही है तो छोटे दल भी सियासत की हरी डाली पकड़ने को तैयार है। उधर, सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर बाजी मारते हुए NDA में शामिल हो गए हैं। जिसके लेकर शिवपाल यादव ने राजभर पर तंज कसा है।
सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए तंज भरे लजहे में कहा, "वह कब कहां चले जाएं कोई भरोसा नहीं है। ओम प्रकाश राजभर का अब कोई ठिकाना नहीं है।" उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए। अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं। अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे।" इस दौरान सुभासपा प्रमुख का एक वीडियो भी शिवपाल यादव ने शेयर किया है।
वीडियो में सुभासपा प्रमुख का बयान
ये वीडियो पिछली बार बीजेपी और सुभासपा का गठबंधन टूटने के बाद का है। वीडियो में ओम प्रकाश राजभर बोल रहे हैं, "खेल देखते जाएं, भारतीय जनता पार्टी का बाजा न बजा दिया तो हमारा नाम ओम प्रकाश राजभर नहीं।" गौरतलब है कि राजभर के राजधानी दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद गठबंधन की घोषणा की गई।