Edited By Ramkesh,Updated: 07 Apr, 2025 05:26 PM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लालपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। पीड़िता के परिजनों ने लालपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत...
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लालपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। पीड़िता के परिजनों ने लालपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
परिजनों ने 4 अप्रैल को दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, यह घटना 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच की बताई जा रही है। युवती के परिजनों ने 4 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसी दिन लड़की मिल गई थी, और परिवार की ओर से कोई आरोप नहीं लगाए गए थे। हालांकि, 6 अप्रैल को परिवार ने अचानक सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने दर्ज की 23 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और 6 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। FIR में अज्ञात लोगों समेत कुल 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है।
अखिलेश यादव बोले पीड़िता को मिले न्याय
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ जीरो टॉलरेंस नीति की बात करती है, लेकिन यूपी में पूरी तहर से कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।