Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 09 Feb, 2023 03:27 PM

कहते हैं कि सच्चे प्यार के आगे मजहब बेड़ियां भी कमजोर पड़ जाती हैं। इसकी ताजा उदाहरण बरेली में देखने को मिली है। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाली जीनत ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से कुछ दिनों...
बरेली: कहते हैं कि सच्चे प्यार के आगे मजहब की मजबूत बेड़ियां भी कमजोर पड़ जाती हैं। इसकी ताजा उदाहरण बरेली में देखने को मिली है। जहां हिंदू धर्म में आस्था रखने वाली जीनत ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़के से कुछ दिनों पहले शादी कर ली थी, लेकिन, यह बात जीनत के परिवार वालों को नागवार गुजरी और उन्होंने लड़की को बंधक बनाकर उसके अपने ही समुदाय में दूसरी जगह शादी तय कर दी। इसके बाद लड़की ने वीडियो वायरल कर अपने घर वालों के चंगुल से छुड़ाने की मदद की गुहार लगाई है।

बता दें कि कुछ समय पहले जीनत ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम ज्योति रख लिया था और सचिन शर्मा के साथ शादी कर ली थी। जीनत पहले मुस्लिम धर्म को मानती थी। जीनत के घरवालों ने कैंट थाने में लड़के के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया था। इस मामले में पुलिस ने लड़की को बरामद कर घरवालों को सुपुर्द कर दिया था। जिसके बाद घरवालों ने जीनत की शादी अपने ही समुदाय के किसी अन्य लड़के से तय कर दी। जीनत को घर में बंधक बनाकर रखा गया। जीनत ने किसी तरह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो जरिए जीनत ने गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे घरवाले मेरी मर्जी के बगैर दूसरी जगह शादी करना चाहते हैं, कृपया मेरी यह वीडियो पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों तक पहुंचाई जाए। जिसके बाद इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के नेता पंडित केके शंखधार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और पुलिस ने लड़की को उसके परिवार वालों के चंगुल से मुक्त कराकर सीडब्ल्यूसी में पेश किया, जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने लड़की को अनाथ आश्रम भेज दिया है।