SantKabirNagar: सड़क पर गड्ढे नहीं पूरा तालाब ! शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा विकास

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Aug, 2023 04:02 PM

santkabirnagar no potholes on the road but a full pond

इसे कहते हैं विकास…जहां सड़क पर गढ्ढा नहीं पूरा तालाब देखने को मिलता है। ऐसी सड़क जहां राहगिर बाइक पर सवार होकर नहीं बल्कि बाइक को खुद खिचते हुए देखे जाते हैं। दरअसल, ये तस्वीर है जनपद संतकबीरनगर की जहां लोगों का सड़क पर चलना दुर्लभ हो गया है। जिसको...

Sant Kabir Nagar News, (मिथिलेश कुमार धुरिया) : इसे कहते हैं विकास…जहां सड़क पर गढ्ढा नहीं पूरा तालाब देखने को मिलता है। ऐसी सड़क जहां राहगिर बाइक पर सवार होकर नहीं बल्कि बाइक को खुद खिचते हुए देखे जाते हैं। दरअसल, ये तस्वीर है जनपद संतकबीरनगर की जहां लोगों का सड़क पर चलना दुर्लभ हो गया है। जिसको चलने योग्य बनाने के लिए ग्रामीणों ने चंदा लगाकर गड्ढों को पाटने की कोशिश तो की लेकिन, बदहाल सड़क की दशा और दुर्दशा ज्यों की त्यों की रह गई।
PunjabKesari
संतकबीरनगर जिले का पीडब्ल्यूडी विभाग अपने कार्य गुजारी को लेकर चर्चा में रहता है और अब एक बार फिर सुर्खियों में है। क्योंकि सड़कों की दशा विभाग सुधार नहीं पा रहा है। जिला मुख्यालय से सेमरियावां ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला सड़क बिगरा से अगया मार्ग अपनी बदहाली स्वयं बया कर रही है। स्थिति यह है कि दर्जनों गांव के लोग इसी सड़क से आवागमन करते हैं। लेकिन सड़क की दुर्दशा के कारण उनके सामने भारी संकट खड़ा हो गया है। लोगों ने अपनी समस्या अधिकारियों तक पहुंचाई, लेकिन सब कुछ ठंडे बस्ते में है।
PunjabKesari
अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट कर थक हारे ग्रामीणों ने चंदा लगाकर सड़क पर ईंट के खंडे डालकर चलने योग्य बनाया है। लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या जिम्मेदार इसी तरह जिले के बदहाल सड़कों पर रटा रटाया जवाब देते रहेंगे या फिर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन कब करेंगे?
PunjabKesari
वहीं अधिशासी अभियंता आर.के.पांडे का कहना है प्रदेश की जो भी सड़क क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन सभी सड़कों का सर्वे कर लिया गया है सर्वे के उपरांत जो सड़के मरम्मत योग्य हैं उसकी स्वीकृति के लिए शासन को कार्य योजना प्रेषित कर दी गई है। सवाल यही है कि जिले में बैठे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी आर.के.पांडे जिले की बरहाल सड़कों पर कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं, बल्कि प्रदेश का ठेका ले लिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!