Edited By Umakant yadav,Updated: 14 Sep, 2021 10:51 AM

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां कुतबशेर थानाक्षेत्र के देहरादून-पंचकूला हाईवे पर तेज रफ्तार इनोवा कार का टायर फटने से खड़े डंपर से जा टकराई। हादसे इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में कार में...
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां कुतबशेर थानाक्षेत्र के देहरादून-पंचकूला हाईवे पर तेज रफ्तार इनोवा कार का टायर फटने से खड़े डंपर से जा टकराई। हादसे इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में कार में सवार 6 में से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायलों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बता दें कि पंजाब के पटियाला जिला निवासी दलजेंद्र सिंह शर्मा अपने दो बेटों गौरव और सनी के साथ इनोवा कार से हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे। साथ में दलजेंद्र की पत्नी का भाई और दो अन्य परिचित भी कार में सवार थे। देहरादून- पंचकूला हाईवे पर पहुंचते ही कार का टायर फट गया। कार बेकाबू होकर हाईवे पर खड़े एक डंपर से जा टकराई।
आनन-फानन राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। थाना कुतबशेर प्रभारी संजीव बिश्नोई ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और चार घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।