IPS प्रभाकर चौधरी के समर्थन में अखिलेश,बोले- बरेली में जिसने रोका दंगा, उसी अफसर को सरकार ने हटाया

Edited By Ramkesh,Updated: 01 Aug, 2023 12:25 PM

removed the same officer who stopped the riots in bareilly akhilesh

IPS Prabhakar Chowdhary उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ( IPS Prabhakar Chowdhary) के तबादले को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बरेली में भाजपा के लोग...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ( IPS Prabhakar Chowdhary) के तबादले को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बरेली में भाजपा के लोग दंगा कराना चाहते थे। जिस अधिकारी ने​ दंगा होने से रोका, उसे सरकार ने हटा दिया। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी प्रदेश में कानून की बात करते हैं उसे भ्रष्ट भाजपा सरकार बर्खास्त कर देती है। भाजपा ने सिर्फ नारे दिए हैं। कोई काम नहीं किया है। भारत सिर्फ बातों से नहीं ठोस कामों से बदलेगा।

बता दें कि बरेली जिले के जोगी नवादा में कावडयांत्रा के दौरान बवाल हो गया था जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के आदेश पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं उपद्रव के बीच कांवड़यिों पर हुये लाठीचार्ज पर गंभीर रूख अपनाते हुये बारादरी इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।  देर रात जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का भी तबादला हो गया है।  

अधिकृत सूत्रों ने बताया कि थाना बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह और जोगी नवादा चौकी प्रभारी अमित कुमार को निलंबित कर दिया है। शासन ने पूरे प्रकरण संबंधी रिपोटर् भी तलब की है वहीं देर रात बरेली समेत कई जिलों के कप्तान इधर से उधर किये गये है। रविवार शाम कावड़ यात्रा में दोबारा फिर बवाल होने से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि खफा हैं। उनका कहना है प्रशासन की चूक से बवाल हुआ है। इसकी जांच और संबंधित पर कठोर कारर्वाई भी जरूरी है।

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा राजेश अग्रवाल ने पिछले सप्ताह ही प्रशासनिक क्षमता पर सवाल उठाते हुए कारर्वाई करने की बात कही थी। उन्होंने दोबारा फिर उसी स्थान पर हुए बवाल से शासन और सरकार को अवगत कराया। रविवार देर रात शासन द्वारा एसएससी प्रभाकर सिंह लखनऊ पीएसी रवाना कर दिए गए। उनके स्थान पर सीतापुर से स्थानांतरित घुले सुशील चंद्रभान एसएसपी बरेली बनाए गए हैं।  शासन स्तर पर हुई कड़ी कार्रवाई के बाद एडीजी पीसी मीणा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह सक्रिय हुए और मौके पर पहुंचे। रविवार आधी रात में ही आईजी बरेली ने बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह और जोगी नवादा चौकी प्रभारी अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि पहली बार हुई घटना के बाद महानिदेशक पुलिस बरेली जोन पीसी मीणा ने समीक्षा बैठक में संबंधित क्षेत्राधिकारी तृतीय और इंस्पेक्टर बारादरी को निशाने पर लिया था। क्षेत्र में शांति बनी हुयी है। पुलिस शरारती तत्वों की तलाश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!