Edited By Imran,Updated: 13 Jul, 2023 05:48 PM

वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा बाउंसर के हाथों कराने वाले विरोध प्रदर्शन में आरोपी सब्जी विक्रेता पिता-पुत्र रात के वक्त जिला जेल से जमानत पर रिहा हो गए। इस दौरान जिला जेल पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद सपाइयों ने उनका स्वागत किया। मालूम हो कि इस...
Varanasi News: वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा बाउंसर के हाथों कराने वाले विरोध प्रदर्शन में आरोपी सब्जी विक्रेता पिता-पुत्र रात के वक्त जिला जेल से जमानत पर रिहा हो गए। इस दौरान जिला जेल पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद सपाइयों ने उनका स्वागत किया। मालूम हो कि इस मामले में अभी भी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता मुख्य अभियुक्त अजय यादव उर्फ अजय फौजी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
रात के वक्त वाराणसी के चौकाघाट इलाके में स्थित जिला जेल के बाहर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। यह मौका था सब्जी विक्रेता पिता जगनारायण यादव और उसके बेटे विकास यादव की रिहाई का। जिनको वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने टमाटर की सुरक्षा बाउंसर के हाथों कराने के आरोप में एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। यह विरोध प्रदर्शन वाराणसी के लंका थाने के पीछे स्थित नगवा इलाके में सब्जी विक्रेता जगनारायण यादव की सब्जी की दुकान पर बीते रविवार को हुआ था। आरोप के मुताबिक यह विरोध समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अजय यादव उर्फ अजय फौजी के नेतृत्व में हुआ था।

इस अनोखे विरोध की खबर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था और फिर सब्जी विक्रेता पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के अलावा सोमवार को भी पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ एक बार फिर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था। सब्जी विक्रेता पिता पुत्र, एक सपा कार्यकर्ता अजय यादव उर्फ अजय फौजी और एक अज्ञात के खिलाफ टमाटर की सुरक्षा बाउंसर के हांथो कराने और विरोध प्रदर्शन करने पर वाराणसी की लंका थाने की पुलिस ने IPC की धारा 153-A, 295-A और 505(2) के तहत FIR लिखा गया था और यह मुकदमा खुद नगवा चौकी इंचार्ज की तहरीर पर लिखा गया था। जिसके बाद सब्जी विक्रेता पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जबकि मामले में मुख्य आरोपी अजय यादव उर्फ अजय फौजी अभी भी पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है।

आज कोर्ट से मिली जमानत के बाद सब्जी विक्रेता पिता पुत्र जगनारायण यादव और विकास यादव को जिला जेल से रिहा कर दिया गया। इस दौरान सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी भी मौजूद थे। जिन्होंने बताया कि टमाटर के दाम को लेकर सिर्फ व्यंगात्मक रुप से विरोध किया गया था, लेकिन यह बात प्रशासन को रास नहीं आई और उन्होंने कार्यवाही कर दी, लेकिन उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा था और वह न्यायालय का धन्यवाद देते हैं। उन्होंने बताया कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है तो वहीं दूसरी ओर शांतिपूर्वक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने पर इस तरह की कार्रवाई की जाती है। जबकि रोज अखबारों में व्यंगात्मक रूप से कार्टून भी छपते रहते हैं।