UP Top Ten: भयानक सड़क हादसा में 4 लोगों की मौत, लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस में बड़ा फेरबदल...गन्ना किसानों को रहना होगा सतर्क

Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Nov, 2023 05:59 PM

read top ten news of up

UP Top Ten: यूपी के मिर्जापुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जहां पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात साढ़े ग्यारह बजे ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो.....

UP Top Ten: यूपी के मिर्जापुर में हुए एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जहां पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात साढ़े ग्यारह बजे ट्रेलर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 130 पदाधिकारियों की सूची जारी, जीत के लिए पार्टी ने बनाया ये समीकरण
लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व नेतृत्व ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के नए पदाधिकारी घोषित कर दिए। बहुप्रतीक्षित 130 पदाधिकारियों की सूची में 16 प्रदेश उपाध्यक्ष, 38 प्रदेश महासचिव व 76 प्रदेश सचिव शामिल हैं।

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: CBI ने जेल में पुतले लगाकर दोहराया सीन, कुख्यात सुनील राठी के भांजे से की पूछताछ
कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी की 5 साल पहले हुई हत्या के मामले में CBI की टीम ने तीसरी बार बागपत जिला जेल में पहुंचकर जांच की। वही, हत्या के सीन को पुतले लगाकर दोहराया गया। इसके साथ ही सुनील राठी के भांजे परविंद्र से पूछताछ की गई।

दिव्यांग पायल को 3 दिसंबर को महामहिम राज्यपाल करेंगी सम्मानित, अखिलेश यादव भी कर चुके हैं सम्मानित
विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर शामली की दिव्यांग पायल कश्यप को सम्मानित करने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के द्वारा लखनऊ में बुलाया गया है। दिव्यांगता दिवस के अवसर पर पायल कश्यप को सम्मानित किया जाएगा एवं 25000 की नगद राशिफल प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व अखिलेश यादव एवं उनकी पत्नी डिंपल यादव भी उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर पायल कश्यप को सम्मानित कर चुके हैं।

बस कंडक्टर पर हमला मामला: 14 दिन की रिमांड पर B.Tech छात्र लारेब हाशमी, आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच शुरू
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बस कंडक्टर पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी बीटेक छात्र की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड एसीजेएम कोर्ट ने मंजूर कर ली है। साथ ही ATS ने भी आरोपी छात्र लारेब हाशमी के पाकिस्तानी और आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एटीएस ने आरोपी के घर पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली है।

श्रीकृष्ण मंदिर के निर्माण पर अपना रुख स्पष्ट करें अखिलेश यादव: केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर का निर्माण नहीं चाहने का आरोप लगाया है। उन्होंने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह आजम खां एवं उनके समुदाय के दबाव में नहीं हैं तो अपना रुख स्पष्ट करें।

यूपी पुलिस भी नहीं सुरक्षित! पुलिसकर्मियों पर हमला कर वारंटी शानू कुरैशी को छुड़ाया, फिर मारपीट कर फाड़ी वर्दी
आगरा में शुक्रवार देर रात अदालत के गैर जमानती वारंट को तामील कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ आरोपी के परिवार के लोगों ने मारपीट की एवं उनकी वर्दी फाड़ दी। शनिवार को लोहामंडी थाने के पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी और नामजदों और अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, सभी फरार हैं।

गन्ना किसानों को रहना होगा सतर्क, अगर गलती से भी कर दिया ये काम तो लगेगा भारी जुर्माना
उत्तर प्रदेश में बागपत के बदरखा गांव में शनिवार को एक किसान को गन्ने के खेत में पत्ती जलाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर ही पकड़ लिया। किसान से 2500 रुपये का अर्थ दंड वसूलने के साथ उसे चेतावनी भी जारी की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को किसान उदयवीर पुत्र मांगेराम खसरा संख्या 701 अपने गन्ने के खेत में पत्ती में आग लगा रहे थे।

Jhansi: दबंगों ने MLA के देवर से मांगी 10 लाख की रंगदारी, पैसे न मिलने पर किया गाली-गलौज; 5 के खिलाफ मामला दर्जयूपी के झांसी जिले में मऊरानीपुर MLA रश्मि आर्या के देवर हेमंत सेठ से पिछले दिनों 10 लख रुपए की रंगदारी मांगी गई। इतना ही नहीं जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर दंबगों ने उनके साथ गाली गलौज भी किया। फिर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं, अब MLA के देवर ने मऊरानीपुर पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Silkyara Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के राहत बचाव कार्य में देरी से बेचैन हुए परिजन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में चार धाम यात्रा मार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के परिजनों की बेचैनी उस समय और बढ़ गई जब उन्हें यह जानकारी मिली कि सुरंग की खुदाई का प्रमुख हथियार ऑगर मशीन खराब हो गई और अब सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर लाने में कुछ ज्यादा समय भी लग सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!