Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Feb, 2025 03:52 PM
![ranveer allahabadia slammed by all india hindu mahasabha leader](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_48_169749447single321-ll.jpg)
यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद से रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia)...
लखनऊ : यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद से रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) विवादों में घिरे हुए हैं। उनपर कई एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनको खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। अब अखिल भारत हिंदू महासभा भी रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) के विरोध में उतर आई है। अखिल भारत हिंदू महासभा के नेता ने रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी (Shishir Chaturvedi) ने लखनऊ में यूट्यूबर की विवादित टिप्पणी पर रिएक्ट करते हुए ये बात कही है। उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) को 'सनातन विरोधी' बताया है। उन्होंने कहा, 'उसने सनातन के खिलाफ एक अत्यधिक आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे व्यापक आक्रोश फैल गया है। उसकी गंदी जुबान को काटने वाले को ₹1 लाख का इनाम दिया जाएगा।'
आपको बता दें कि बीते दिन बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने भी रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) के विवादित बयानों को लेकर तीखी प्रीतिक्रिया दी थी। रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना (Samay Raina) के वीडियो पर आपत्ति जताते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि उन्होंने जो किया, वो बेहद ही निंदनीय है और इतना गंदा है कि कह पाना भी मुश्किल है। ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए और मन से साफ करना चाहिए।