Edited By Ramkesh,Updated: 14 Feb, 2025 05:06 PM

अखिल भारत हिंदू महासभा समेत कई हिंदू संगठनों ने वैलेंटाइन डे के विरोध में शुक्रवार को आगरा की सड़कों पर एवं पार्कों में प्रदर्शन किया तथा पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे को "पश्चिमी सभ्यता थोपे जाने" के रूप में वर्णित करते हुए इसका विरोध...
आगरा: अखिल भारत हिंदू महासभा समेत कई हिंदू संगठनों ने वैलेंटाइन डे के विरोध में शुक्रवार को आगरा की सड़कों पर एवं पार्कों में प्रदर्शन किया तथा पुतला जलाया। कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे को "पश्चिमी सभ्यता थोपे जाने" के रूप में वर्णित करते हुए इसका विरोध किया और विरोध के प्रतीक के रूप में इसका पुतला जलाया।
हिंदू संगठनों का यह विरोध प्रदर्शन सुभाष पार्क से शुरू हुआ, जहां विरोध के प्रतीक के तौर पर ‘वैलेंटाइन डे' का पुतला जलाया गया। इसके बाद, कार्यकर्ताओं ने इस दिन से जुड़ी "अश्लीलता" के खिलाफ विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों में से कुछ के हाथों में लाठियां थीं और वे शहर भर के विभिन्न पार्कों में गये।
अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "वेलेंटाइन डे पश्चिमी संस्कृतियों से उधार लिया गया उत्सव है, जिसका हमारी सभ्यता में कोई स्थान नहीं है। इस दिन पार्क अभद्रता के केंद्र बन जाते हैं। हम ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और ऐसा करने वालों को सबक सिखाएंगे।