अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, महाकुंभ को लेकर दिया था विवादित बयान

Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Feb, 2025 11:47 AM

case registered against afzal ansari had given

गाजीपुर: महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में 13 फरवरी की रात में शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है...

गाजीपुर: महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सपा सांसद अफजाल अंसारी पर एक बार फिर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में 13 फरवरी की रात में शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस के अनुसार, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन देवप्रकाश सिंह ने शादियाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महाकुंभ को लेकर की थी विवादित टिप्पणी 
शिकायत है कि 12 फरवरी को शादियाबाद चौराहे पर गुरू रविदास महाराज जी जनसेवा संस्थान ट्रस्ट शादियाबाद के तत्वावधान में रविदास जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी थे। उन्होंने अपने भाषण के दौरान महाकुंभ को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है। जिससे उनकी व सनातन धर्म को मानने वाले लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। शादियाबाद पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट बीएनएस की धारा-299, 253(2) में सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ये दिया था विवादित बयान 
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है, आगे की आवश्यक कार्यवाही हो रही है। बता दें कि सपा सांसद अफजाल अंसारी ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वालों को लेकर बयान दे डाला था। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा। बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा और भीड़ देखने से ऐसा लग रहा है कि अब नर्क में कोई नहीं बचेगा और स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा। इसके पहले भी सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ पर साधुओं के गांजा के सेवन को लेकर बयान दिया था, उस मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ था।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!