mahakumb

Ram Mandir: यूपी के दोनों डिप्टी CM को मिला 'प्राण प्रतिष्ठा' में शामिल होने का न्योता, बोले- 'हृदय की अनंत गहराइयों से धन्यवाद'

Edited By Pooja Gill,Updated: 14 Jan, 2024 01:53 PM

ram mandir both the deputy cms of up

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratishtha) में अभी कुछ दिन ही रह गए है। इस समारोह में आने के लिए देशभर में निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश...

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratishtha) में अभी कुछ दिन ही रह गए है। इस समारोह में आने के लिए देशभर में निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) को भी कार्यक्रम में आने का न्योता मिल गया है। दोनों डिप्टी सीएम ने इस न्योते को स्वीकार कर समारोह में शामिल होने की बात कही है।

PunjabKesari
बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी समेत देश-विदेश से रामभक्त आ रहे है। समारोह में आने के लिए भक्तों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम को निमंत्रण दिया गया है। केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है और धन्यवाद दिया है।

PunjabKesari
आज अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहा हूँः केशव मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने न्योता स्वीकार किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''लखनऊ आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मा0 प्रांत संघचालक श्री कृष्ण मोहन जी, प्रान्त संपर्क प्रमुख श्री गंगा सिंह जी प्रशांत जी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के माध्यम से 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण प्राप्त हुआ, एक रामभक्त के रूप में आज अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहा हूँ।श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रारंभ से प्राण प्रतिष्ठा तक का हिस्सा बनूँगा,इसके लिए प्रभु श्रीराम जी और हनुमान जी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ!''

PunjabKesari
सभी का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार एवं धन्यवादः ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी न्योता स्वीकार किया। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, ''आज आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत से श्री कृष्ण मोहन जी (माननीय प्रान्त संघचालक), श्री गंगा सिंह जी (प्रान्त सम्पर्क प्रमुख), श्री प्रशांत भटिया जी (विशेष संपर्क प्रमुख), श्री अनिल जी (विभाग प्रचारक लखनऊ), श्री जतिन जी, श्री धनंजय जी द्वारा प्रभु श्री राम मंदिर में होने वाली भव्य, ऐतिहासिक, गौरवशाली "प्राण प्रतिष्ठा" का निमंत्रण मिला, हृदय आनंदित है, रोम रोम प्रफुल्लित है, अपनी प्रसन्नता को शब्दों में परिभाषित करने में असमर्थ हूँ। इस ऐतिहासिक, गौरवमयी क्षण का साक्षी बनने का परम सौभाग्य देने के लिए आप सभी का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।''

यह भी देखें...

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!