Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Aug, 2023 11:52 AM

Bareilly News: भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर विशेष वाटरप्रूफ डिजाइनर लिफाफा जारी किया है। विभाग आकर्षित लिफाफा सिफर् 10 रुपये में उपलब्ध करा रहा है। विभाग ने समय से राखियां गंतव्य स्थान पर डिलीवरी सुनिश्चित....
Bareilly News: भारतीय डाक विभाग ने रक्षाबंधन पर विशेष वाटरप्रूफ डिजाइनर लिफाफा जारी किया है। विभाग आकर्षित लिफाफा सिफर् 10 रुपये में उपलब्ध करा रहा है। विभाग ने समय से राखियां गंतव्य स्थान पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। भारतीय डाकघरों में विशेष काउंटर भी खोले गए हैं।

पोस्ट मास्टर जनरल बरेली संजय सिंह ने एक मुलाकात में बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भारतीय डाक विभाग ने राखी भेजने के लिए विशेष रूप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफे जारी कर दिए हैं। यह लिफाफा पूरी तरह से वाटरप्रूफ है जो राखियों को बारिश में भी सुरक्षित पहुँचाएगा। यह व्यवस्था पूरे देश भर में लागू है। पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि यह विशेष वाटरप्रूफ डिजाइनर राखी लिफाफे बरेली डाक परिक्षेत्र अधीन डाकघरों में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। राखी लिफाफों को कोई भी बहन अपने नजदीकी डाकघर से किफायती दर मात्र 10 में खरीद कर देश विदेश में राखी भेज सकती हैं।

ये भी पढ़ें...
- शामली में भूख हड़ताल पर बैठा किसान, बोला- 'जब तक रहेगा शरीर में खून का कतरा, नहीं होने दूंगा बच्चों के भविष्य को खतरा'
सिंह ने बताया कि ये डिजाइनर राखी लिफाफे वाटरप्रूफ तथा सुरक्षा दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियां सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें। रंगीन और डिजाइनर होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और प्राथमिकता देते हुए रक्षाबन्धन पर्व से पूर्व वितरण कराने में भी आसानी होगी। देश विदेश में रह रहे अपने प्रियजनों को डाकघर में उपलब्ध आकर्षक राखी लिफ़ाफ़ों में राखियां भेजी जा रही है।

पीएमजी ने आग्रह किया है कि विदेश में रहने वाले अपने परिजनों को डाक विभाग द्वारा उपलब्ध लिफाफा में रखी प्रेषित करें। डाकघर पर आकर्षित राखी लिफाफा खरीददार बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि रक्षाबंधन त्यौहार 30 और 31 अगस्त में मनाया जाएगा। इससे पहले ही डाक विभाग संबंधित पते पर राखी पहुंचाना चाहता है।