Edited By Imran,Updated: 31 Mar, 2023 03:08 PM

उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात 6 IPS अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। IPS राज कुमार विश्वकर्मा को UP के कार्यवाहक DGP बनाया गया है। बता दें कि विश्वकर्मा मुकुल गोयल के बाद दूसरे सबसे सीनियर IPS अफ़सर हैं। वहीं, आरके विश्वकर्मा का दो ही महीने बाद...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात 6 IPS अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। IPS राज कुमार विश्वकर्मा को UP के कार्यवाहक DGP बनाया गया है। बता दें कि विश्वकर्मा मुकुल गोयल के बाद दूसरे सबसे सीनियर IPS अफ़सर हैं। वहीं, आरके विश्वकर्मा का दो ही महीने बाद रिटायरमेन्ट है।
बता दें कि 12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहण करने वाले DGP डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है। वह DGP समेत डीजी इंटेलीजेंस और डायरेक्टर विजलेंस का पद भी संभाल रहे थे। वहीं यूपी के नए DGP आरके विश्वकर्मा होंगे। वे आज से प्रदेश के डीजीपी का चार्ज संभालेंगे।