Edited By Ramkesh,Updated: 23 Mar, 2025 06:51 PM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार भ्र्ष्टाचार कार्रवाई के दावे कर रही है लेकिन अम्बेडकरनगर में इस दावे की पोल खोलती हुए नजर आ रही है। दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण एक नई बन रही सड़क में घटिया सामग्री के प्रयोग किये जाने को उजागर कर...
अम्बेडकर नगर (कार्तिकेय द्ववेदी ): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार भ्र्ष्टाचार को लेकर कार्रवाई के दावे कर रही है लेकिन अम्बेडकरनगर में इस दावे की पोल खोलती हुए नजर आ रही है। दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ग्रामीण एक नई बन रही सड़क में घटिया सामग्री के प्रयोग किये जाने को उजागर कर रहे है। इस घटिया निर्माण का आलम यह है कि इधर सड़क बन रही है और उधर पीछे उसकी गिट्टियां उखड़ रही है।
मिट्टी के ऊपर ही गिट्टी डाल कर डामर पोत रहे ठेकेदार
ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी के ऊपर ही गिट्टी डाल कर डामर से सिर्फ पोत दिया जा रहा है। जब लोगो पैर रगड़ने तो गिट्टियां उखड़ जा रही है। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की जगह ग्रामीणों को ही हड़काने और कार्रवाई की बात करने लगी। अब सवाल यह है कि पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार किसके इशारे पर मनमानी कर रहा है।
मामले को दबालने के लिए ग्रामीणों पर ही दबाव बना रही पुलिस
आप को बता दें कि मामला भीटी तहसील क्षेत्र के जैतूपुर से अघईचनपुर तक पीडब्लूडी विभाग द्वारा सड़क बनवाई जा रही है,, जिसका काम शुरू होते ही इसमे मानक की अनदेखी की जाने लगी और मिट्टी में वैसे ही गिट्टी डालकर बहुत ही थोड़ी मात्रा में डामर डालकर उस पर रोड रोलर चलाकर इतिश्री की जा रही थी,, ग्रामीणों ने इसका विरोध किया जिसके फलस्वरूप महरुआ थाने की पुलिस भी आ गयी। हालांकि पुलिस ग्रामीणों पर ही दबाव बनाती दिखी ,,ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया है। वीडियो में सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है।
वायरल वीडियो क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार गुणवत्ता की अनदेखी कर घटिया निर्माण करवा रहा है,, जिसको विभाग की सह मिली हुई है,, अब देखना यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद अब जिम्मेदार क्या कदम उठाते है? फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है,यह सड़क बनने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।