इलेक्ट्रिक स्कूटी में चिंगारी के बाद अचानक हुआ जोरदार ब्लास्ट, वायरल CCTV वीडियो देख कर हर कोई रह गया हैरान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Mar, 2025 12:24 PM

a huge blast occurred suddenly after a spark in the electric scooter

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें घर पर  खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। अब  इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल .....

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें घर पर  खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। अब  इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चिंगारी के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुआ जोरदार ब्लास्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि यह स्कूटी अमित वार्ष्णेय नाम के एक युवक की थी, जिसे उन्होंने 3 महीने पहले खरीदा था। घटना के समय स्कूटी खड़ी थी और अचानक उसमें से पहले चिंगारी निकली, फिर कुछ ही देर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। इसके बाद स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन खड़ी स्कूटी में हुए इस ब्लास्ट से आसपास के लोग हैरान हो गए। सीसीटीवी में कैद यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं।

स्कूटी ब्लास्ट का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटी की बढ़ती लोकप्रियता के बीच मुरादाबाद जिले में हुई इस ब्लास्ट की घटना ने लोगों को चिंतित कर दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटी का क्रेज आजकल तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इस घटना ने इसके सुरक्षा पहलुओं पर सवाल उठाए हैं। लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर स्कूटी में ब्लास्ट क्यों हुआ और इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है। वहीं इस घटना ने इलेक्ट्रिक स्कूटी के उपयोगकर्ताओं को अपनी सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब तक किसी आधिकारिक जांच रिपोर्ट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन लोग इस मामले की पूरी जानकारी जानने के लिए उत्सुक हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!