Edited By Ramkesh,Updated: 13 Mar, 2025 06:12 PM

होली के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के कई स्पेशल ट्रेन को चला रहा है उसके बावजूद भी यात्रियों कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। ऐसे में एक मात्र विकल्प है कि वह वेटिंग टिकट लेकर यात्रा के निकल पड़ते है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से...
पंजाब केसरी यूपी डेक्स: होली के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के कई स्पेशल ट्रेन को चला रहा है उसके बावजूद भी यात्रियों कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। ऐसे में एक मात्र विकल्प है कि वह वेटिंग टिकट लेकर यात्रा के निकल पड़ते है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक टीटीई और एक GRP कॉन्स्टेबल के बीच टिकट को लेकर बहस हो रही है। दरअसल,था GRP कॉन्स्टेबल अपनी पत्नी के साथ नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उनके पास टिकट न होने के बावजू वह AC कोच में यात्रा कर रहा था। इस टीईटी ने टीटीई ने नियमों का पालन करते हुए महिला को स्लीपर कोच में भेज दिया और 530 रुपये का जुर्माना भी वसूल लिया। इस पर GRP कॉन्स्टेबल टीईटी पर भड़क गया।
TTE ने घटना का बनाय वीडियो
वायरल वीडियो के मुताबिक नियमों के अनुसार AC कोच में यात्रा की अनुमति देने से मना कर दिया और स्लीपर कोच में जाने या जुर्माना भरने के लिए कहा, इसी बात पर GRP कांस्टेबल मीणा भड़क गए और TTE से बहस करने लगे। इस दौरान घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की तो कांस्टेबल मीणा ने उन्हें धमकी दी और कहा, "तू वीडियो नहीं बनाएगा..." उन्होंने TTE से कहा कि वह उनका फोन तक छीन लेंगे जब कांस्टेबल ने TTE को धमकाया, तो TTE ने भी पलटकर जवाब दिया कि उनके परिवार में कई IPS अधिकारी हैं इस पर कांस्टेबल मीणा ने कहा, "जाकर उन्हें बता दो कि मैं इस ट्रेन का मालिक हूं।
घटना में जांच के आदेश
रेलवे अधिकारियों ने बताया मामला सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है। TTE राकेश कुमार पिप्पल ने कांस्टेबल के खिलाफ वरिष्ठ DCM को शिकायत दी। और कोटा रेलवे डिवीजन के सीनियर DCM सौरभ जैन ने कहा कि जांच के आदेश दिए गए हैं। वायरल वीडियो में कांस्टेबल की पत्नी को स्लीपर कोच में भेज दिया गया और उनसे 530 रुपये जुर्माना वसूला गया। जांच में जो साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।