Edited By PTI News Agency,Updated: 31 Jan, 2023 08:05 PM

लखनऊ, 31 जनवरी (भाषा) अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म पठान की कामयाबी को सकारात्मक सोच की जीत बताते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
लखनऊ, 31 जनवरी (भाषा) अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म पठान की कामयाबी को सकारात्मक सोच की जीत बताते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘पठान’ का सुपर हिट होना देश और दुनिया में सकारात्मक सोच की जीत है, और भाजपा की नकारात्मक राजनीति को जनता का करारा जवाब।’’
गौरतलब है कि ‘पठान’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और 25 जनवरी से अबतक दुनिया भर में 500 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में पादुकोण द्वारा पहनी गई केसरिया रंग की बिकनी को लेकर विवाद हो गया था।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।