Edited By PTI News Agency,Updated: 20 Jun, 2022 08:44 PM

मुजफ्फरनगर, 20 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में चार दिन पहले लापता हुए एक प्रेमी युगल ने सोमवार को कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
मुजफ्फरनगर, 20 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में चार दिन पहले लापता हुए एक प्रेमी युगल ने सोमवार को कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र स्थित भर्ती गांव में टिंकू (22) और प्रीति (19) ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि दोनों में प्रेम प्रसंग था, मगर उनके परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ थे।
उन्होंने बताया कि टिंकू और प्रीति चार दिन पहले अपने घर से चले गए थे और इस मामले में प्रीति के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मामले की जांच की जा रही है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।