नोएडा,25 नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 218 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमण के मामले 22 हजार को पार गए।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 140 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर 24 घंटे के अंदर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 1,357 मरीजों का उपचार चल रहा है।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 20,585 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं जिले में संक्रमण के कुल 22,022 मामले हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 से 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
धान क्रय केन्द्रों की गहन निगरानी और आकस्मिक निरीक्षण करें अधिकारी: योगी
NEXT STORY