योगी कैबिनेट की बैठक में 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर, आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र को मिली मंजूरी

Edited By Ramkesh,Updated: 22 Aug, 2023 07:04 PM

proposals approved in yogi cabinet meeting

International Potato Center approved in Agra मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यूपी सरकार की कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान 23 प्रस्तावों केबिनेट ने मुहर लगा दी है। जिसमें ताज की नगरी आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केन्द्र की...

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यूपी सरकार की कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान 23 प्रस्तावों केबिनेट ने मुहर लगा दी है। जिसमें ताज की नगरी आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केन्द्र की अस्थापना को मंजूरी दी गई है। छह डेय़री प्लांटों का संचालन पट्टे पर देने पर सहमति मिल दी गई। ये प्लांट, गोरखपुर, कानपुर जैसे बड़े शहरों में स्थित है। इन्हे 10 वर्षा के लिए पट्टे पर दिया जाएगा। वहीं बायोडीजल के उत्पादन और बिक्री पर सहमति जताई गई है। भगवान राम की नगरी अयोध्या को जोड़ने वाला रोड बिड़हर घाट को चौड़ीकरण करने की मंजूरी दी गई।

बैठक मे कुल 25 प्रस्ताव आये,23 प्रस्ताव पास हुए

•मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी, इस प्रशिक्षण व इंटर्नशिप योजना मे कोई भी स्नातक इसमे समाहित हो सकता है,पहले डिप्लोमाधारी ही मान्य होते थे, 9000/- मासिक देय 

•प्रादेशिक को- ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के छ डेयरी प्लांट को पट्टे पर दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।  इसमें  गोरखपुर,कानपुर,नोएडा,प्रयागराज,आजमगढ़,मुरादाबाद को दस वर्ष के पट्टे पर दिये जाएंगे। 

•उत्तरप्रदेश जलनिगम (नगरीय) के जूनियर इंजीनियर्स (सिविल) के वेतनमान 9300 -34800 ग्रेड पे 4200 व जूनियर इंजीनयर 9300 -34800 के रिक्त पदो की कार्यवाही को उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाने को मंजूरी। विगत वर्षो मे यह प्रक्रिया जलनिगम द्वारा संचालित थी।

•मेरठ परिवहन निगम बस अड्डे को घनी आबादी से अन्यत्र शिफ्टिंग की मंजूरी,इस प्रक्रिया से ट्रैफीक जाम से मुक्ति मिलेगी। 

•उत्तर प्रदेश बायो डीजल उत्पादन व विक्रय के संबंध मे नियमावली प्रस्ताव को मंजूरी, इस अंतर्गत बायो डीजल के निर्माण मे अधिकतम 20% मिश्रण किया जा सकेगा,इसके हेतु रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 

•अटल आवासीय योजना विद्यालयों के निर्माण के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी, श्रमिकों के बच्चो के साथ कोरोना से प्रभावित बच्चों को भी इसमे शिक्षण को मंजूरी। इसका संचालन BOC (उत्तरप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड,श्रम विभाग )द्वारा होगा।

•अयोध्या मे सड़क चौड़ीकरण हेतु प्रस्ताव को मंजूरी,अयोध्या बिल्वहरिघाट बंधा मार्ग (16.57 कि.मी.) को फोर लेन निर्माण को मंजूरी , यह मार्ग NH 27 के पॉइंट 138 से दाये तरफ से निकलकर दशरथ समाधि स्थल को जोड़ते हुए,SH(स्टेट हाइवे) 30 के 132 किमी के पॉइंट पर फोर लेन मे मिलेगा.इसके फोर लेन निर्माण से अयोध्या के निर्माणाधीन इंटरनेशनल थीम पार्क, अतर्राष्ट्रीय बस अड्डा,भगवान राम की 251 फिट प्रतिमा स्थल आदि फोर लेन से जुड़ जायेगा व बाईपास से भी जुड़ जायेगा। 

•स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन क्रय करने को मंजूरी,25 लाख स्मार्टफोन वर्ष 23 -24 मे क्रय किये जाएंगे.


कृषि विभाग..
•अंतराष्ट्रीय आलू केंद्र पेरू के साऊथ एशिया का रीजनल सेंटर आगरा मे स्थापित करने के संबंध मे 10 हेक्टेयर भूमि चयन प्रस्ताव को मंजूरी,इससे पहले वाराणसी मे अंतर्राष्ट्रीय राइस रिसर्च सेंटर की स्थापना हो चुकी है, यह प्रदेश का दूसरा अंतर्राष्ट्रीय केंद्र होगा.
यह आगरा के सीनरा क्षेत्र मे स्थापित होगा.121 करोड़ का व्यय होगा.

•महात्मा बुद्ध कृषि प्रोद्योगिकी विश्विद्यालय कुशीनगर के निर्माण हेतु कुशीनगर के तमकुहीराज तहसील मे स्थित बाबू केदार सिंह गन्ना संस्थान की 276 एकड़ 21 डिसमिल भूमि कृषि शिक्षा विभाग को दिये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी.

•कानपुर मेट्रो निर्माण परियोजना के संबंध मे डिपो बनाये जाने के लिए कृषि विभाग के चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विवि की भूमि उपलब्ध करवाई गयी थी,कृषि विभाग द्वारा इसको कम्पनशेट  करते हुए कानपुर हमीरपुर रोड पर स्थित लोअर गंगा कैनाल किनारे कृषि विभाग की 15.69 हेक्टेयर भूमि चंद्रशेखर आज़ाद कृषि विवि को दिये के प्रस्ताव जो मंजूरी

•लखनऊ मे कृषि रक्षा इकाई गोसाइगंज के जीर्ण शीर्ण भवन को ध्वस्त कर कृषि कल्याण केंद्र निर्माण को मंजूरी 

•पर्यटन हेतु बिजनौर के अमानगढ़ मे टाइगर रिजर्व क्षेत्र के निकट पर्यटक सुविधाओं हेतु 5.76 हेक्टेयर बंजर भूमि को पर्यटन विभाग को हस्तांतरित किये जाने को मंजूरी 

•बाल विकास परियोजनाओ हेतु संचालित आंगनबाड़ी केंद्रो मे ई पॉस मशीन द्वारा बाल पोषाहार वितरित किया जाने को मंजूरी.

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!