Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Dec, 2023 11:23 AM

UP News: देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं। राष्ट्रपति जहां पर सोमवार और मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर आ रही हैं। राष्ट्रपति लखनऊ में डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के...
UP News: देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं। राष्ट्रपति जहां पर सोमवार और मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर आ रही हैं। राष्ट्रपति लखनऊ में डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए आ रहीं हैं और 11 दिसंबर की शाम लखनऊ पहुंचेंगी। उनके आगमन को लेकर इंतजाम किए जा रहे है। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।

बता दें कि राष्ट्रपति दिल्ली से विशेष विमान से 11 दिसंबर को शाम 4:50 पर लखनऊ पहुंचेंगे। यहां राष्ट्रपति का वीआईपी हैंगर में स्वागत होगा, उसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट से सीधे डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम स्थल जाएंगी। जहां वह शाम 5:25 से लेकर शाम के 7:00 बजे तक रहेंगी। डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के 27 साल पूरे होने पर कार्यक्रम हो रहा है। इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी। फिर अगले दिन 12 तारीख को सुबह राष्ट्रपति राजभवन से 10:20 पर निकलेंगी और 10:40 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेगी। यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आईआईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी।
यह भी पढ़ेंः EVM ने लोगों के मन में अविश्वास की भावना पैदा की, मतदान के लिए हो मतपत्र का इस्तेमालः अखिलेश यादव

राष्ट्रपति की सुरक्षा के किए जा रहे पुख्ता इंतजाम
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। डीसीपी/एसपी 10, अपर पुलिस अधीक्षक 16, सीओ/एसीपी 34, इंस्पेक्टर 46, दारोगा 465, महिला दारोगा 48, मुख्य आरक्षी 340, सिपाही 1170, पीएसी छह कंपनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर 12, ट्रैफिक दारोगा 120, मुख्य आरक्षी ट्रैफिक 150, 350 ट्रैफिक सिपाही तैनात किए गए है। साथ ही यह निर्देश जारी किए गए है कि दोनों स्थलों के आस पास कोई प्राइवेट ड्रोन नहीं उड़ाए। अगर ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।