Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Jan, 2023 01:48 PM
#Ramayan #Maghmela #Prayagraj
त्रिवेणी के तट पर आस्था के सबसे बड़े धार्मिक माघ मेले ( Magh Mela ) में देश और विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है....ऐसे में भारत की संस्कृति, धर्म और इतिहास के बारे में लोग और जागरूक हो और इसके महत्व...
Prayagraj Magh Mela: त्रिवेणी के तट पर आस्था के सबसे बड़े धार्मिक माघ मेले ( Magh Mela ) में देश और विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है....ऐसे में भारत की संस्कृति, धर्म और इतिहास के बारे में लोग और जागरूक हो और इसके महत्व का पूरे विश्व में विस्तार हो इसके लिए संगम तट पर लगे माघ मेले में एक अनोखी प्रदर्शनी लगाई गई है.... इस प्रदर्शनी में एक तरफ रामायण ( Ramayan ) के पाठों का उल्लेख चित्रों के माध्यम से किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज के ऐतिहासिक मंदिर और प्रमुख स्थानों की भी तस्वीर लगाई गई है.....