Edited By Deepika Rajput,Updated: 24 Feb, 2019 05:07 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में किसानों को बड़ी सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पवित्र संगम में डुबकी लगाई।
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में किसानों को बड़ी सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने गंगा मां को दूध अर्पित किया और आरती उतारी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
बाद में पीएम मोदी ने कुछ स्वच्छताग्रहियों के प्रति आभार एवं सम्मान का इजहार करते हुए उनके पांव गंगाजल से साफ किए। सफेद तौलिये से उनके पांवों को पोंछा और दुशाला भेंट किया। दुशाले में दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ का ‘लोगो’ लगा हुआ था। प्रधानमंत्री ने जिन स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित किया उनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई बड़े नेता यहां डुबकी लगा चुके हैं। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने तो कैबिनेट मीटिंग भी प्रयागराज में की थी।