सत्ता छिनते ही कंगाल हुई कांग्रेस, कार्यालय में कटिया लगाकर कर रही बिजली की आपूर्ति

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Sep, 2019 11:50 AM

power was supplied in the congress office by planting katya

देश में 70 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस सत्ता छिनते ही कंगाल हो गई है। आज पार्टी के पास कैडर की कमी तो है ही साथ ही पार्टी एक अदद बिजली का कनेक्शन तक नहीं ले पा रही है। कांग्रेस कार्यालय में कटिया कनेक्शन से उजाला होता है। यह मामला अधिकारियों के...

आजमगढ़ः देश में 70 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस सत्ता छिनते ही कंगाल हो गई है। आज पार्टी के पास कैडर की कमी तो है ही साथ ही पार्टी एक अदद बिजली का कनेक्शन तक नहीं ले पा रही है। कांग्रेस कार्यालय में कटिया कनेक्शन से उजाला होता है। यह मामला अधिकारियों के भी संज्ञान में है, लेकिन बड़े राजनीतिक दल का मामला होने के कारण अधिकारी भी कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है।
PunjabKesari
बता दें कि कांग्रेस कभी देश की सबसे बड़ा राजनीतिक दल था। दो साल पहले यह तमगा उससे बीजेपी ने छीन लिया। वहीं पार्टी पिछले 28 साल से यूपी और छह साल से देश की सत्ता से बाहर है। समय के साथ आजमगढ़ मंडल में पार्टी का संगठन भी लगभन समाप्त हो गया है। कुछ गिने चुने लोग ही कांग्रेस का झंडा उठाये हुए है। यह सभी संमृद्ध परिवारों से ताल्लुक रखते है। हर दिन कार्यालय में ये नेता पहुंचते है लेकिन ये पंखा सेे लेकर बल्ब और कूलर तक चोरी की लाइन से चलाते है।
PunjabKesari
कांग्रेस का कार्यालय दो दशक से अधिक समय से नगरपालिका के भवन में है। बगल में ही डीएम, एसपी का कार्यालय है तो दो सौ मीटर की दूरी पर विकास भवन व पांच सौ मीटर की दूरी पर विद्युत विभाग का कार्यालय है। इसके बाद भी कांग्रेसी पिछले दो दशक से विद्युत चोरी कर रहे है, लेकिन कभी किसी की निगाह इन पर नहीं पड़ी। विभाग के लोग पूरे जिले में अभियान चला रहे हैं, लेकिन इनके कार्यालय की कभी जांच भी नहीं होती है।
PunjabKesari
वहीं इस मामले में अधिसाशी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अरविंद सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीजेपी नेता धु्रव कुमार सिंह का कहना है कि सरकार चोरी रोकने के लिए कटिबद्ध है। लगातार कार्रवाई चल रही है। अब अगर कोई इतना बड़ा दल चोरी करता है तो सोचने का विषय है। विभाग को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!