पुलिस कांस्टेबल ने युवक पर तान दी पिस्टल, बातचीत के दौरान आग-बबूला हो गया पुलिसकर्मी

Edited By Imran,Updated: 05 Nov, 2024 07:31 PM

police constable pointed pistol at the youth

इटावा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस के कांस्टेबल और कुछ लोगों से कहा सुनी हो रही है। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल को गुस्सा आता है और वह युवक के ऊपर पिस्टल तान देता है जिसके बाद मामला और बिगड़ जाता है।

यूपी डेस्क: इटावा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस के कांस्टेबल और कुछ लोगों से कहा सुनी हो रही है। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल को गुस्सा आता है और वह युवक के ऊपर पिस्टल तान देता है जिसके बाद मामला और बिगड़ जाता है।

मर्यादा को बैठा पुलिस कांस्टेबल
अक्सर आप सभी ने देखा होगा कि पुलिस किसी के लिए अच्छी होती है तो किसी के लिए बुरी भी साबित होती है। पुलिस हमेशा ऐसा काम करती है जिससे लोगों की दिलों में जगह बनाई जा सके और उनके लिए हमेशा मदद के लिए तैयार रहे। लेकिन इटावा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे मामला कुछ अलग ही दिखाई दिया है। वायरल हो रहा वीडियो चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत निरंजन इंटर कॉलेज के पास का बताया गया है। यहां वायरल वीडियो में देखा गया है कि डायल 112 पीआरबी पुलिस कांस्टेबल और किसी युवक के बीच में बातचीत होती है और इसी दौरान अचानक से सिपाही पिस्टल निकाल लेता है और युवक के ऊपर तान देता है। फिर बाद में लड़के को मां बहन की गालियां भी देता है। इसके बाद मामला और बिगड़ जाता है। वहीं पास में खड़े कुछ लड़के इसका विरोध करते हैं और पुलिस वाले से अभद्रता करने पर उतर आते हैं। फिर बाद में पुलिस कांस्टेबल के साथ में दूसरा सिपाही अपने सिपाही को समझता है और पूरे मामले को शांत करने की कोशिश करता है। फिर बाद में मामला शांत होता हुआ दिखाई देता है।

वायरल वीडियो पर बोले अधिकारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर चकरनगर क्षेत्राधिकारी प्रेम कुमार थापा ने मामले को लेकर जानकारी दी और बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच की जा रही है और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले के बारे में जानकारी दे दी गई है। वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। चकरनगर सीओ को जांच के लिए आदेश दिए हैं जल्द ही पूरे मामले के बारे में पता चल जाएगा की हकीकत क्या है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिरकार मामला इतना कैसे बढ़ गया।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!