Edited By Imran,Updated: 16 Nov, 2024 04:43 PM
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने पुलिस की बर्बरता सामने आई है। पुलिस द्वारा पहले फैजुल्लागंज निवासी रोहित तिवारी को बुलाया जाता है और उसके बाद जबरन चोरी के मामले को स्वीकार करने की बात कही जाती है।
Lucknow: राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाने पुलिस की बर्बरता सामने आई है। पुलिस द्वारा पहले फैजुल्लागंज निवासी रोहित तिवारी को बुलाया जाता है और उसके बाद जबरन चोरी के मामले को स्वीकार करने की बात कही जाती है। जब रोहित तिवारी इस बात को लेकर इनकार कर देता है तो थाना पीजीआई के वृंदावन चौकी पर चौकी इंचार्ज के इसारे पर रोहित तिवारी को आशुतोष सिंह और उनके साथियों द्वारा डंडों से पिटाई की जाती है।
इतनी पिटाई की जाती है कि रोहित तिवारी अधमरा हो जाते हैं और उसके बाद अपने पक्ष के बचाव को लेकर चौकी इंचार्ज और उनके पुलिसकर्मी थाना पीजीआई के थाना प्रभारी के इशारे पर रोहित तिवारी का चालान कर दिया जाता है।आखिरकार इस तरह का पुलिसिया रवैया कहां तक सही है।
वहीं, दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद खानापूर्ति करते हुए आरक्षी आशुतोष सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं अभी तक चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी पर कार्रवाई के नाम पर ठेंगा दिखाने का काम किया जा रहा है।