PM मोदी आज भी करेंगे BJP शासित राज्यों के CM के साथ बैठक, शामिल होने के लिए योगी आदित्यनाथ UP सदन से रवाना

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Jul, 2024 10:03 AM

pm modi will also hold a meeting with the cms of bjp ruled states today

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। रविवार यानी आज (28 जुलाई) को भी मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक...

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। रविवार यानी आज (28 जुलाई) को भी मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सदन से निकल चुके हैं।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, यह बैठक केंद्रीय बजट पेश किए जाने के मद्देनजर हो रही है। जिसमें विपक्ष ने केंद्र सरकार पर बिहार और आंध्र प्रदेश को छोड़कर अन्य सभी राज्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव के बाद यह पहली मीटिंग है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी  का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि पार्टी ने संसद के निचले सदन में अपना बहुमत खो दिया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!