PM Modi Visit Varanasi: काशी पहुंचे पीएम मोदी, ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Oct, 2024 02:22 PM

pm modi visit varanasi pm modi

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। पीएम पर फूलों से बारिश की गई...

PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया। पीएम पर फूलों से बारिश की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से आरजे आई अस्पताल के लिए रवाना हो गए है। उनके साथ सुरक्षा में तैनात फोर्स भी लगी रही। इसके पहले कार्यक्रम स्थल पर सीएम योगी सहित अन्य दिग्गज नेता पहुंच गए हैं।



पीएम से मिलने जा रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने रोका 
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए जा रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान मौजूद पुलिस अफसरों को कांग्रेस के लोगों ने ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि वे काशी की मूलभूत मुद्दों को बताना चाह रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने मिलने नहीं दिया। प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है।

PunjabKesari
5 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
पीएम मोदी की सुरक्षा का घेरा मल्टी लेयर होगा। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा में एसपीजी, एटीएस समेत 5000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वीआईपी रूट पर रूफ टॉप फोर्स, ड्रोन सर्विलांस से निगरानी की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इस दौरान यातायात के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

PunjabKesari
23 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को वाराणसी का दौरा करेंगे और 6611.18 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। काशी अपने सांसद के भव्य स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। मोदी वाराणसी से तीसरी बार सांसद चुने गए। प्रधानमंत्री मोदी 6,611.18 करोड़ रुपये की लागत वाली 23 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मोदी स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन, रोजगार, आवास और विमानन से जुड़ी कई सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रमुख परियोजनाओं में मोदी वाराणसी एयरपोर्ट के विस्तार और नए टर्मिनल के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा वह आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे और सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20,000 से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!