'भारत का कोना-कोना कहता है कि ‘इंडिया गठबंधन' के सहयोगी दलों से विकास नहीं हो सकता...', विपक्ष पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी

Edited By Harman Kaur,Updated: 21 May, 2024 06:04 PM

pm modi lashed out at the opposition in prayagraj

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता.....

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ नहीं दिखता। कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं। कांग्रेस तो आजादी का सारा श्रेय एक परिवार को देना चाहती है। उन्होंने कहा, “जो जिंदादिली मैंने प्रयागराज के लोगों में देखी है, वह कम ही देखने को मिलती है। आज भारत का भी यही मिजाज है। हर देश प्रेमी इससे खुश है। सपा, कांग्रेस और ‘इंडिया' के घटक दलों को भारत का गौरव गान हजम नहीं होता।''

बड़े-बड़े देश कहते हैं कि भारत की डिजिटल प्रौद्योगिकी हमें भी चाहिए: PM मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में प्रयागराज की इलाहाबाद और फूलपुर सीट के लिए 25 मई को होने वाले मतदान से पूर्व परेड ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया। जहां पीएम मोदी ने कहा कि ‘‘इनका (‘इंडिया' के घटक दलों का) एजेंडा है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से लागू करना, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को रद्द करना, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कानून निरस्त करना। क्या ये सब करने के लिए आप सपा और कांग्रेस वालों को एक भी वोट देंगे?'' उन्होंने कहा, “इस बार का यह चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी। आज भारत की पहचान कैसे होती है? भारत की पहचान अब एक्सप्रेसवे, बुनियादी ढांचे से होती है। बड़े-बड़े देश कहते हैं कि भारत की डिजिटल प्रौद्योगिकी हमें भी चाहिए।''

'भारत का कोना-कोना कहता है कि ‘इंडिया' के सहयोगी दलों से विकास नहीं हो सकता...'
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत का कोना-कोना इस बात की गवाही देता है कि ‘इंडिया' के सहयोगी दलों से विकास नहीं हो सकता। प्रयागराज के कुंभ का ही उदाहरण देखें तो सपा की सरकार में भगदड़ मच जाती थी, लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी। हर तरफ अव्यवस्था रहती थी, क्योंकि उन्हें कुम्भ से ज्यादा अपने वोट बैंक की चिंता रही है। अगर कुम्भ के लिए ज्यादा कुछ करते दिख गए तो उनका वोट बैंक नाराज न जाए, इस बात का उन्हें भय रहता था।'' उन्होंने कहा, “कांग्रेस और सपा में तुष्टीकरण को लेकर होड़ रहती है। राम मंदिर का बहिष्कार करने वाले, सनातन को डेंगू-मलेरिया कहने वाले ये लोग अगले साल होने वाले कुम्भ को अच्छे से करने देते क्या?'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सपा और कांग्रेस का चरित्र ही विकास विरोधी है। कैसे बिजली के लिए यहां के लोगों को तरसा कर रखा जाता था। हर दुकान के बाहर जेनरेटर का शोर रहता था। वर्ष 2017 से पहले किसान भाई रात-रात भर जागकर सिंचाई करते थे। आज किसानों को भी आसानी से बिजली मिल रही है।''

'प्रयागराज में खुले आम बम चलते थे....'
उन्होंने कहा, “प्रयागराज में खुले आम बम चलते थे, गुंडे-माफिया अपनी शेखी बघारते थे। यहां के दुकानदार कारोबारी क्या वे दिन भूल सकते हैं? जब से भाजपा सरकार आई है, माफिया के खिलाफ यहां अभियान जारी है। सपा सरकार में माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता था, अब उसके अवैध महल तोड़कर भाजपा सरकार वहां गरीबों के लिए घर बनवा रही है।'' मोदी ने कहा, ‘‘प्रयागराज शिक्षा का इतना बड़ा केंद्र है। यहां के युवा क्या यह भूल सकते हैं कि सपा सरकार कैसे आपके सपनों का सौदा करती थी? मेहनत आपकी, योग्यता आपकी, लेकिन नौकरी किसी और को मिलती थी। नौकरी दी जाती थी जाति देखकर, नौकरी मिलती थी घूस देने वालों को। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को इन्होंने परिवार सर्विस कमीशन बना दिया था।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!