'आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाएगी इंडिया गठबंधन की सरकार', गोरखपुर में बोले राहुल गांधी

Edited By Harman Kaur,Updated: 28 May, 2024 04:40 PM

rahul gandhi lashed out at bjp

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करने का इरादा रखने का आरोप लगाया.....

गोरखपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण खत्म करने का इरादा रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कहा कि इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाया जाएगा।

'...संविधान को कोई शक्ति फाड़ नहीं सकती'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मंगलवार को ‘इंडिया' गठबंधन के सहयोगी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बांसगांव में संयुक्त रैली को संबोधित किया। जहां उन्होंने भाजपा पर संविधान को बदलने और आरक्षण को खत्म करने की तैयारी का आरोप लगाते हुए कहा, ''आज भाजपा के लोग कहते हैं कि हम अंबेडकर जी के काम को, उनके सपने को फाड़ कर फेंक देंगे। मैं कहता हूं कि आंबेडकर जी के संविधान को, गांधी जी और नेहरू जी के संविधान को कोई शक्ति फाड़ नहीं सकती।''

'इंडिया गठबंधन दिल से, जान से, खून से संविधान की रक्षा करेगा....'
उन्होंने कहा, ''मैं हिंदुस्तान के सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन दिल से, जान से, खून से संविधान की रक्षा करेगा। हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगे। मर जाएंगे, कट जाएंगे लेकिन संविधान को हम नहीं बदलने देंगे।'' राहुल ने कहा, ''भाजपा कहती है कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए। वह आरक्षण को खत्म करना चाहती है। मैं उन्हें संदेश देना चाहता हूं कि आप संविधान को खत्म नहीं कर पायेंगे। उल्टा हम आरक्षण को 50 प्रतिशत से आगे बढ़ाकर ले जाएंगे।''

यह लोकसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है: राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ''आज आरक्षण को 50 प्रतिशत तक की सीमा पर रखा गया है। इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में साफ लिखा है कि हमारी सरकार आएगी तो इस 50 प्रतिशत तक की सीमा को हम हटा देंगे और उसे 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा देंगे। जहां भी कांग्रेस की सरकार आई है, चाहे छत्तीसगढ़ हो, मध्य प्रदेश हो, हमने यह काम करके दिखाया है और पूरे हिंदुस्तान में हम यह काम करके दिखा देंगे।'' पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''यह लोकसभा चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ इंडिया गठबंधन और संविधान है और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो इस संविधान को रद्द करना चाहते हैं। भाजपा के नेताओं ने खुलकर कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो हम संविधान को खत्म कर देंगे। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार नहीं आएगी।''

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!