अभद्रता पर आतुर हुए कांग्रेस नेता अम्बरीष, कहा- PM मोदी मदारी हैं और योगी नाचने वाला बंदर

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 20 Oct, 2020 09:25 PM

pm modi is madari and yogi dancing monkey said congress leader

राजनीतिक जगत में यदि कटाक्ष ही न रहे तो वह अधूरी सी लगती है। मगर कई नेता इस हवा में बह जाते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी स्पीकर

लखनऊः राजनीतिक जगत में यदि कटाक्ष ही न रहे तो वह अधूरी सी लगती है। मगर कई नेता इस हवा में बह जाते हैं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। कांग्रेस नेता व पूर्व डिप्टी स्पीकर दिल्ली विधान सभा अम्बरीष गौतम ने तो हद ही कर दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मदारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बता रह डुगडुगी पर नाचने वाला बन्दर कह दिया।

बता दें कि  हाल ही में बीजेपी से दुबारा कांग्रेस में लौटे दिल्ली विधान सभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अम्बरीष गौतम इन दिनों कांग्रेस को उपचुनाव में मजबूती प्रदान करने बुलंदशहर में जमे हुए हैं।वहीं हासिये पर पहुंच चुकी कांग्रेस के नेतागण जब अपने कार्यकर्ताओं से घिरे हो तो उनमें ऊर्जा आना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन ये साहब तो सरकार को घेरने के चक्कर में अपनी मर्यादा ही लांघ गये।

सत्ता सुख भोगने के लिये बीजेपी में रह चुके अम्बरीष गौतम जब वापस अपनी पुरानी कांग्रेस पार्टी में लौट आये तो इनके सुर ही बदल गए । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बस बोलते हैं। जबसे उनकी भाजपा सरकार आई प्रदेश में खासकर महिलाएं असुरक्षित हो गई हैं, किसान मर रहा है, नवजवान परेशान हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!