Edited By Sanjeev,Updated: 23 Apr, 2019 08:37 AM
झांसी: उत्तर प्रदेश की झांसी-ललितपुर सीट पर सपा-बसपा और रालोद गठबंधन उम्मीदवार श्याम सुंदर सिंह के समर्थन में आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सोमवार ने दावा किया कि प्रदेश में गठबंधन की लहर है। उन्हों...
झांसी: उत्तर प्रदेश की झांसी-ललितपुर सीट पर सपा-बसपा और रालोद गठबंधन उम्मीदवार श्याम सुंदर सिंह के समर्थन में आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सोमवार ने दावा किया कि प्रदेश में गठबंधन की लहर है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता भाजपा के अहंकार को धूल -धूसरित कर देगी।
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सौ रूपये मे मिलने वाले गैस सिलेण्डर को केन्द्र की भाजपा सरकार ने नौ सौ रूपये का कर दिया है। किसानों के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि किसानो को पांच सौ रूपये में मिलने वाली खाद की बोरी अब पन्द्रह सौ रूपये में मिलती है उसमे भी पांच किलो खाद कम कर दी गई है इस प्रकार महगांई बढ़ाकर मोदी सरकार ने किसानों की कमर तोड़ दी।