Edited By Ramkesh,Updated: 11 Aug, 2024 03:32 PM
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गोमती नगर में कैप्टन और मनोज चौराहे से क्षेत्रीय जनता ने पैदल मार्च निकला। इस दौरान लोगों ने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे...
लखनऊ: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गोमती नगर में कैप्टन और मनोज चौराहे पर क्षेत्रीय जनता ने पैदल मार्च निकला। इस दौरान लोगों ने केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे बलात्कार, हत्या, लूट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए वहां की सरकार से बात करे।
लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां पर मंदिरों वा व्यवसायों को मुस्लिम कट्टरपंथियों के द्वारा ध्वस्त किए जा रहे उनको रोकने का प्रयास करे। साथ की हिंदुस्तान में रहे बांग्लादेशियों को चिन्हित कर उन्हें देश से निकल जाए। जिससे वहां पर हो रहे अत्याचार ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
आप को बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना ने इसी हफ्ते सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, उसके बाद वहां पर नए अंतरिम सरकार की गठन भी शुक्रवार को हो गई, लेकिन, इस दौरान सोशल मीडिया पर परेशान करने वाली तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे हिंदुओं की हत्या की जा रही है, घरों-मंदिरों में आग लगा दी जा रही है और महिलाओं की किडनैपिंग हो रही या उनको मारा-पीटा जा रहा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को देखते हुए अमेरिका के न्यूयॉर्क में यूएन के हेडक्वार्टर के बाहर एकत्रित होकर लोगों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की।