Edited By Ramkesh,Updated: 04 Aug, 2023 06:14 PM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में प्रयागराज पुलिस भी कानून व्यवस्था को लेकर सख्त मोड पर दिखाई पर रही है। जिले में अवैध कब्जे को मुक्त करा रही है। इसी क्रम में आज माफिया अतीक़ अहमद के बेटे बेटे अली अहमद...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में प्रयागराज पुलिस भी कानून व्यवस्था को लेकर सख्त मोड पर दिखाई पर रही है। जिले में अवैध कब्जे को मुक्त करा रही है। इसी क्रम में आज माफिया अतीक़ अहमद के बेटे बेटे अली अहमद द्वारा दफ्तर लिए कब्जाये बेशकीमती प्लाट पर पीडीए और पुलिस टीम की मौजूदगी में बुलडोज़र चला दिया। अतीक़ के गुर्गों सैफ और फ़ैज़ ने अवैध तरीके से कब्ज कर रख था जिसे प्रशासन की टीम ने मुक्त करा दिया। ये कार्रवाई गज़ाला बेगम की शिकायत पर आवास विकास और पीडीए ने की है।
दरअसल, गज़ाला बेगम ने करेली के जीटीबी नगर में आवास विकास से ये ज़मीन खरीदी थी लेकिन करोड़ों की ज़मीन पर अतीक़ के बेटे अली की नज़र पड़ गई । अली ज़मीन पर अपना ऑफिस बनाना चाहता था । बाद में अतीक़ के गुर्गे सैफ और फ़ैज़ ने ज़मीन पर कब्ज़ा कर उसपर दो दुकाने बनवा ली, एक जूस कार्नर और दूसरा भारत ग्लास हाउस के नाम से चल रही दो दुकानो और करोड़ो की ज़मीन पर अतीक़ गैंग का कब्ज़ा हो गया ।
अतीक़ के गुर्गे सैफ और फ़ैज़ पर अलग अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज है । फ़ैज़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में बवाल और मारपीट के मामले में अतीक़ अहमद के साथ आरोपी भी बनाया गया था । उन्होंने कहा कि अतीक़ और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस ज़िस तरह से अतीक़ गैंग के सदस्यों की कुंडली खंगाल रही है उसी कड़ी में ये मामला भी सामने आया और पीडिए-आवास विकास ने संयुक्त करवाई करते हुए गज़ाला बेगम की करोड़ों की संपत्ति को अतीक़ के गुर्गों से मुक्त करवाया है ।