Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Apr, 2022 04:57 PM

उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने एक यात्री को दुबई से तस्करी कर लाये गये सोने के साथ पकड़ा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने एक यात्री को दुबई से तस्करी कर लाये गये सोने के साथ पकड़ा है।
विभाग की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि कस्टम जांच के दौरान दुबई से आये एक यात्री के जूते के सोल में छुपाकर लाया गया सोना बरामद किया गया। सोने की मात्रा 295.500 ग्राम है जिसकी कीमत 15.66 लाख रुपये आंकी गयी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हवाईअड्डे पर कल देर रात दुबई से आयी फ्लाइट 6ई-1088 से यहां पहुंचे यात्री की कस्टम जांच के दौरान यह सोना बरामद किया गया। इस मामले में कस्टम विभाग ने सुसंगत कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।