Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Jan, 2025 09:30 PM
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित रामराज की रहने वाली पैरा-एथलेटिक्स प्रीति पाल को आज देश की राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसके चलते रामराज गांव में स्थित उनके आवास पर परिजनों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जमकर...
Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित रामराज की रहने वाली पैरा-एथलेटिक्स प्रीति पाल को आज देश की राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसके चलते रामराज गांव में स्थित उनके आवास पर परिजनों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जमकर जश्न मनाया गया। बता दें कि प्रीति पाल ने 2024 पैरा ओलंपिक में दो इवेंट में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।
दरअसल, आज दिल्ली राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मुजफ्फरनगर के रामराज गांव की पैरा-एथलेटिक्स प्रीति पाल को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जिसके चलते रामराज स्थित उनके घर पर परिजनों द्वारा एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए ढोल की थाप पर डांस कर जमकर जश्न मनाया गया।
इस दौरान जहां प्रीति पाल की मां बालेश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे लिए खुशी का दिन है आज हमारी लड़की को अर्जुन अवार्ड मिला है। हमारी बेटी का नाम प्रीति पाल है हमें बहुत खुशी है। शुरू से उसके पैरों में दिक्कत थी, हमने बहुत मालिश की बहुत मेहनत की उसके साथ में उसकी मेहनत है। जब यह पैदा हुई तब भी प्लास्तर हो गया था। इसके बारे में सभी लोग तरह-तरह की बातें करते थे सभी अभी कहते थे कि दूसरे के घर जाएगी तो कैसे करेगी।
वहीं प्रीति पाल के पिता अनिल कुमार की माने तो हमारी लड़की को अर्जुन अवार्ड मिला है इसी खुशी में आज यहां पर खुशी मना रहे हैं। हमारी बेटी ने पैरालंपिक में रेस जीती है। दो कांस्य पदक जीते हैं। हमारा डेरी का काम है दूध का काम करते हैं। हासिमपुर जिला मुजफ्फरनगर के हम रहने वाले हैं। बेटी ने बहुत अच्छी तरीके से मेहनत की है उसके इलाज भी बहुत कराएं। उसके पैरों में दिक्कत थी बहुत परेशानी रही। राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवार्ड 17 तारीख को मिला है। घर में परिवार में खुशी का माहौल है। यह चार भाई-बहन है यह दूसरे नंबर की है। इसकी बड़ी बहन नौकरी करती है बाकी सब ऑनलाइन सर्विस ही करते हैं।