Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Mar, 2023 03:35 PM
#Ghazipur #OMPrakash #Akhilesh
गाजीपुर पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। अखिलेश यादव के गायत्री प्रसाद के घर जाने के सवाल पर कहा कि पिछड़े सपा का साथ छोड़ चुके हैं। जबकि अखिलेश यादव दगे हुए कारतूस इकट्ठा कर रहे हैं। दगे हुए कारतूस इकट्ठा कर रहे हैं अखिलेश- ओमप्रकाश राजभर, माफियाओं को कुछ पार्टियां नकेल लगाती है,कुछ सरक्षण देती है- ओमप्रकाश, अखिलेश जब सत्ता में थे, तब उन्हें अति- पिछड़ों की याद नहीं आई- ओमप्रकाश, ये सरकार बुलडोजर वाली है, पिछली गुंडों वाली थी- ओमप्रकाश।