योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों में शुमार IAS रेणुका कुमार ने दिया इस्तीफा, ब्यूरोक्रेसी में मची हलचल

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Aug, 2022 11:01 AM

one of the favorite officers of yogi government ias renuka kumar resigned

योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों में शुमार  IAS रेणुका कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से  ब्यूरोक्रेसी में हलचल मची हुई है।​​ रेणुका कुमार​ यूपी कैडर की सीनियर​​ IAS​ अफसर रही​ हैं ​।

लखनऊ: योगी सरकार के पसंदीदा अफसरों में शुमार  IAS रेणुका कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से  ब्यूरोक्रेसी में हलचल मची हुई है।​​ रेणुका कुमार​ यूपी कैडर की सीनियर​​ IAS​ अफसर रही​ हैं ​।

बता दें कि एक हफ्ते के भीतर 3  IAS अधिकारियों  ने इस्तीफा दिया है।  इस्तीफा देने वालों में जूथिका पाटणकर, विकास गोठलवाल, वहीं अब रेणुका कुमार ने इस्तीफा सौंपा है। मिली जानकारी के मुताबिक वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं उसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौप दिया। वहीं इसके पहले चर्चा थी कि वो योगी सरकार में फिर वापसी करेंगी। लेकर उनके इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया है​​। पॉवर कॉरिडोर में IAS अफसरों में इस्तीफे को लेकर तरह तरह कह चर्चा हो रही है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!